Raipur News: सड़कों पर उतरे बजरंग दल के कार्यकर्ता, थाने के सामने किया हवन-पूजन, जानें किस बात को लेकर जता रहे विरोध
Raipur News: सड़कों पर उतरे बजरंग दल के कार्यकर्ता, थाने के सामने किया हवन-पूजन, जानें किस बात को लेकर जता रहे विरोध
Raipur News
- रायपुर मैग्नेटो मॉल तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया
- बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तेलीबांधा थाना का घेराव कर नारेबाजी और हवन किया
- कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि गिरफ्तारियों को रिहा न किया गया तो हजारों कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे
रायपुर: Raipur News राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ के मामले में तूल पकड़ लिया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए हैं और सार्वजनिक गिरफ्तारी देने का ऐलान कर दिया है।
Raipur News दरअसल, 24 दिसंबर को मैग्नेटो मॉल में हुई तोड़फोड़ का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार की थी। जिनमें एक नाबालिग भी शामिल बताया जा रहा है।
गिरफ्तारी के बाद अब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है और सभी कार्यकर्ता अब गिरफ्तारी देने का ऐलान कर दिया है। पहले कार्यकर्ता मोतीबाग में एकत्रित हुए और फिर जुलूस की शक्ल में सिविल लाइन थाना पहुंचने की तैयारी की गई। हालात को देखते हुए सिविल लाइन थाने की सुरक्षा बढ़ाई गई और ASP, CSP समेत अतिरिक्त बल तैनात किया गया।
हालांकि बाद में साफ हुआ कि इस मामले की FIR तेलीबांधा थाना में दर्ज है। इसके बाद पुलिस अधिकारियों और अतिरिक्त बल को तेलीबांधा के लिए रवाना किया गया और सिविल लाइन थाने से सुरक्षा हटा ली गई।
इसके बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता तेलीबांधा थाना पहुंच गए, जहां उन्होंने थाने का घेराव कर सड़क पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। साथ ही हवन पूजन भी शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारे लगाए और चेतावनी दी कि अगर गिरफ्तार किए गए 7 कार्यकर्ताओं को नहीं छोड़ा गया, तो हजारों कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में वे अनिश्चितकाल तक थाने के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे।

Facebook



