Balod News: यकीन नहीं कर पाएंगे ऐसा मामला आया सामने…इसाई धर्म अपनाने वाले मृतक के शव का नहीं किया गया अंतिम संस्कार, घंटो भर ऐसे ही पड़ा रहा शव…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के सनौद थाना क्षेत्र के ग्राम जेवरतला में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ईसाई धर्म अपनाने वाले व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है।
Balod News/ image source: IBC24
- बालोद जिले के जेवरतला गांव में अंतिम संस्कार को लेकर विवाद।
- ईसाई धर्म अपनाने वाले व्यक्ति के दफनाने का ग्रामीणों ने विरोध किया।
- प्रशासन की समझाइश के बावजूद नहीं माने ग्रामीण।
Balod News: बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के सनौद थाना क्षेत्र के ग्राम जेवरतला में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ईसाई धर्म अपनाने वाले व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। मामला इतना बढ़ गया कि प्रशासन को भी मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन बावजूद इसके ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मृतक व्यक्ति ने कुछ वर्ष पहले ईसाई धर्म अपना लिया था। जब उनके परिवार ने गांव में ही उनके अंतिम संस्कार (दफनाने) की तैयारी की, तो गांव के लोगों ने इसका विरोध कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव की परंपराओं और मान्यताओं के अनुसार गैर-हिंदू धर्म के व्यक्ति का अंतिम संस्कार गांव की भूमि पर नहीं किया जाना चाहिए।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
Balod News: प्रशासन और पुलिस को जैसे ही इस विवाद की सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने बताया कि सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है और अंतिम संस्कार को लेकर किसी को रोकना उचित नहीं है। इसके बावजूद ग्रामीण प्रशासन की बात नहीं माने और शव को गांव में दफनाने की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया।
शव को मर्चुरी में रखा गया
Balod News: स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए शव को फिलहाल मर्चुरी में रखा गया है। प्रशासन ने निर्णय किया है कि आज ग्रामीणों की बैठक के बाद अंतिम संस्कार से जुड़ा फैसला लिया जाएगा। इस बीच गांव में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



