Rapido Driver Viral Video: “भैया, क्या कर रहे हो, मत करो…” रैपिडो राइड के बीच ड्राइवर ने की शर्मनाक हरकत… सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख भड़के लोग
बेंगलुरु में एक महिला की रैपिडो राइड डरावना अनुभव बन गई। यात्रा के दौरान ड्राइवर ने उनका पैर पकड़ने की कोशिश की। महिला ने इंस्टाग्राम पर लिखा: “भैया, क्या कर रहे हो, मत करो…”। पीड़िता ने अपनी आपबीती साझा करते हुए कहा कि किसी भी महिला को ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Rapido Driver Viral Video / Image Source: X / @SurajKrBauddh
- महिला ने रैपिडो ड्राइवर पर यात्रा के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
- महिला ने त्वरित जांच और दोषी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
- पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर घटना साझा की और कहा: “भैया, क्या कर रहे हो, मत करो…”
Rapido Driver Viral Video: बेंगलुरु: बेंगलुरु शहर में एक महिला ने रैपिडो ड्राइवर पर यात्रा के दौरान छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। ये घटना 6 नवंबर 2025 को हुई जब महिला चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौट रही थीं। युवती ने पूरी कहानी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बयां की है जहां युवती ने बताया चर्च स्ट्रीट से जब वो अपने पीजी लौटने के लिए रैपिडो बाइक पर सवार हुई। उसे अंदाज़ा भी नहीं था कि ये सफ़र कुछ ही मिनटों में एक डरावने अनुभव में बदल जाएगा। रास्ते में ड्राइवर का व्यवहार अचानक बदल गया और जो हुआ, उसने उस महिला को दहशत में डाल दिया।
महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा
अब ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, वीडियो के कैप्शन में युवती ने लिखा है कि,” आज, 06.11.2025 को, बेंगलुरु (कर्नाटक) में मेरे साथ एक ऐसी घटना हुई जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौटते समय मैंने एक रैपिडो राइड बुक की थी। यात्रा के दौरान ड्राइवर ने मेरा पैर पकड़ने की कोशिश की। ये सब इतना अचानक हुआ कि मैं समझ भी नहीं पाई कि क्या हो रहा है, रिकॉर्ड करना तो दूर की बात थी। जब उसने दोबारा ऐसा किया, तो मैंने कहा, “भैया, क्या कर रहे हो, मत करो…” लेकिन उसने नहीं रोका।”
”मैं बहुत डर गई थी मैं बाइक रुकवाने की हिम्मत भी नहीं कर पाई क्योंकि मैं इस जगह पर नई हूं और रास्ता नहीं जानती थी। जब हम मेरे लोकेशन पर पहुंचे, तो मैं कांप रही थी और रो पड़ी। पास खड़े एक सज्जन ने ये देखा और मुझसे पूछा कि क्या हुआ। जब मैंने उन्हें बताया, तो उन्होंने ड्राइवर का सामना किया। ड्राइवर ने माफी मांगी और कहा कि वो दोबारा ऐसा नहीं करेगा लेकिन जाते-जाते उसने मुझे ऐसे इशारे से देखा कि मैं और भी असुरक्षित महसूस करने लगी।
मैं ये इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि किसी भी महिला को ऐसी स्थिति से नहीं गुजरना चाहिए न टैक्सी में, न बाइक पर, न कहीं और। ये पहली बार नहीं है जब मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ है लेकिन आज मैं चुप नहीं रह पाई क्योंकि मैं बेहद असुरक्षित महसूस कर रही थी। कृपया सतर्क रहें, अपनी भावनाओं पर भरोसा करें और चुप मत रहें। मैं इस मामले की शीघ्र जांच और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती हूं।”
“Bhaiya kya kar rhe ho, mat karo..”⚠️🚨
A woman alleged harassment by a Rapido driver in Bengaluru after she booked a ride. She alleged that driver was grabbing her leg while riding. She posted on Instagram;
⚠️ Trigger warning: Harassment Today, 06.11.2025, in Bengaluru… pic.twitter.com/rDLITAcjgv
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) November 8, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
- SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई में स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बेहद नजदीक, यहां तुरंत करें अप्लाई
- NABARD Recruitment 2025: स्नातक पास युवाओं के लिए नाबार्ड में निकली बंपर भर्ती, वेतन 1 लाख रुपये तक मासिक, जानिए कब और कैसे करें अप्लाई?
- Chandra Grahan 2026: नए साल में दो बार लगेगा चंद्र ग्रहण, लेकिन भारत में दिखेगा सिर्फ एक, जानिए कब और कहां-कहां दिखेगा ग्रहण

Facebook



