Chhattisgarh ASI Suicide News: छग के इस जिले में ASI ने फांसी लगाकर दी जान.. विभाग में शोक की लहर, ये बताई जा रही वजह..
सूत्रों की माने तो एएसआई मंडावी किन्ही कारणों से कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। सम्भवतः इसी वजह से उन्होंने ख़ुदकुशी कर अपनी इहलील ख़त्म कर ली।
Balod Police ASI Suicide News || Image- IBC24 News File
- एएसआई हीरामन मंडावी ने की आत्महत्या।
- दल्लीराजहरा थाने में पदस्थ थे एएसआई।
- डिप्रेशन को बताया जा रहा आत्महत्या की वजह।
Balod Police ASI Suicide News: बालोद: जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, जिला पुलिस बल में पदस्थ एक एएसआई यानी सहायक पुलिस निरीक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
शव बरामद, जाँच शुरू
आत्मघाती कदम उठाने वाले पुलिस अफसर का नाम हीरामन मंडावी है। एएसआई हीरामन मंडावी बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाने में पदस्थ थे। पुलिस ने एएसआई के शव को बरामद करते हुए जांच शुरू कर दी है।
डिप्रेशन के चलते आत्महत्या!
Balod Police ASI Suicide News: सूत्रों की माने तो एएसआई मंडावी किन्ही कारणों से कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहे थे। सम्भवतः इसी वजह से उन्होंने ख़ुदकुशी कर अपनी इहलील ख़त्म कर ली। साथी पुलिस अधिकारी के निधन से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

Facebook



