CG Assembly Election 2023: बालोद के 3 विधानसभा क्षेत्र में सीएम बघेल ने किया सभा को संबोधित, लोगों से की कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील
CG Assembly Election 2023: बालोद के 3 विधानसभा क्षेत्र में सीएम बघेल ने किया सभा को संबोधित, लोगों से की कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील
CG Assembly Election 2023
मोहन दास मानिकपुरी, बालोद
CG Assembly Election 2023: आज से ठीक 4 दिन बाद दूसरे चरण के चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। सभी पार्टी के नेता मंत्री अपने प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं आयोजित कर रहे हैं। इसी बीच आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। सबसे पहले मुख्यमंत्री डोंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र स्थित ग्राम बटेरा पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
भाजपा पर किया कटाक्ष
बता दें कि इस विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया के पक्ष में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की। सीएम बघेल ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा पर कटाक्ष करते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस की सरकार को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि 17 गारंटी हमारे नेताओं ने दी है और आज लक्ष्मी पूजा के दिन उन्होंने एक घोषणा पर जोर देते हुए बताया कि गृह लक्ष्मी उपहार स्वरूप प्रत्येक महिला को हर साल 15 हजार दिया जाएगा। समूचे आयोजन में क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Facebook



