Lal Qila Blast News: दिल्ली बम धमाका और छत्तीसगढ़ की कार? ब्लास्ट के बाद कैसे बचा पूरा परिवार, इस युवक ने बताई पूरी कहानी
Lal Qila Blast News: दिल्ली बम धमाका और छत्तीसगढ़ की कार? ब्लास्ट के बाद कैसे बचा पूरा परिवार, इस युवक ने बताई पूरी कहानी
Lal Qila Blast News/Image Source: IBC24
- दिल्ली लाल किले के पास धमाका
- छत्तीसगढ़ की कार भी क्षतिग्रस्त
- परिवार बाल-बाल बचा
दिल्ली: Lal Qila Blast News: लाल किले के पास सोमवार शाम एक जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक विस्फोटक आई-20 कार में लगाया गया था।
छत्तीसगढ़ की कार भी क्षतिग्रस्त (CG car damaged Delhi)
इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। घटनास्थल के पास छत्तीसगढ़ की एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। यह कार मारुति कंपनी की फ्रोन्टियर नंबर सीजी 04 पीवाई 6021, बालोद जिले की है। कार के मालिक हिमांशु बघेल हैं जो अपने मित्र के साथ दिल्ली में सेल्फ ड्राइव कार रेंटल कंपनी चलाते हैं। घटना के दिन यह कार एक परिवार को रेंट पर दी गई थी। परिवार शादी की खरीदारी के लिए चाँदनी चौक गया था और लाल बत्ती पर रुका था।
शादी की खरीदारी कर रहे थे परिवार (Delhi Lal Qila blast)
Lal Qila Blast News: इसी दौरान कुछ दूरी पर विस्फोट हुआ जिससे कार का कांच टूट गया। कार में चार लोग मौजूद थे जिनमें से एक व्यक्ति को हल्की चोट आई जबकि बाकी सभी सुरक्षित हैं। हिमांशु के साथ काम करने वाले दुर्ग के जयंत जब दिल्ली से वापस आए तो सिर्री गांव पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी और बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि धमाके के प्रभाव से कार का कांच टूट गया लेकिन किसी की जान को कोई गंभीर खतरा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब यहां हुए 2 बड़े धमाके, अदालत के बाहर कार में विस्फोट में 12 की मौत, कई लोग घायल, देखें वीडियो
- साल की उम्र में एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर, शाहरुख खान मिलने पहुंचे अस्पताल, वीडियो देख फैन्स हुए भावुक
- बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाज़ुक, सलमान खान पहुंचे अस्पताल, सनी देओल दिखे बेहद भावुक

Facebook



