Balod News: जिले में बरपा आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आने से हुई 3 महिलाओं की मौत
Balod News: जिले में बरपा आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आने से हुई 3 महिलाओं की मौत
CG BJP Candidate 2nd List 2023
बालोद- Lightning kills 3 women: छत्तीसगढ़ के बालोद में एक बार फिर आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 महिलाएं की मौत हो गई है।
Lightning kills 3 women: बता दें कि बालोद के देवरी थाना किसना गांव में खेत में काम करने गई तीन महिलाओं के ऊपर आकीशय बिजली गिर गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के सूचना मिलते ही आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल में आगे की जांच की जा रही है।

Facebook



