Balod Crime News: धमतरी के बाद अब बालोद में चला चाकू.. अस्पताल ले जाते एक शख्स की मौत, इस थाना क्षेत्र का मामला
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बालोद के पुरूर थाना क्षेत्र में घटित इस वारदात में धमतरी के ग्राम माडमसिल्ली निवासी शख्स की मौत हुई है। दो युवको के बीच विवाद के बाद यह चाकूबाजी हुई थी।
Balod Chakubaji Incident News || Image- IBC24 News File
- 1. बालोद में शराब के नशे में युवक की हत्या।
- 2. अस्पताल ले जाते समय घायल युवक ने तोड़ा दम।
- 3. पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार।
Balod Chakubaji Incident News: बालोद। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात धमतरी के अर्जुनी थाना इलाके में एक बड़ी वारदात सामने आई थी। यहां थाना क्षेत्र के एक ढाबे में विवाद के बाद रायपुर के रहने वाले पांच लोगों पर कुछ स्थानीय बदमाशों में धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस झगड़े के बीच दो युवक अपनी जान बचाकर मौके से भागने में सफल रहे, जबकि तीन की दर्दनाक मौत जो गई। पुलिस ने कुछ ही घंटो के भीतर सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जाँच और पूछताछ में पता चला कि शराब के नशे में बदमाशों ने इस पूरे वारदात को अंजाम दिया था।
अस्पताल ले जाते हुई शख्स की मौत
बहरहाल इस घटना के बाद अब बालोद में भी चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना में एक शख्स की मौत होने की सूचना है। युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
शराब के नशे में वारदात
Balod Chakubaji Incident News: शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बालोद के पुरूर थाना क्षेत्र में घटित इस वारदात में धमतरी के ग्राम माडमसिल्ली निवासी शख्स की मौत हुई है। दो युवको के बीच विवाद के बाद यह चाकूबाजी हुई थी। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि राजधानी के आसपास के जिलों में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है जो पुलिस की कार्यप्रणाली और स्थानीय स्तर पर कानून व्यवस्था की स्थिति की पोल खोल रही है। सभी वारदातों में पाया गया है कि आरोपियों ने शराब एक नशे में वारदातों को अंजाम दिया है, ऐसे में शराब पीकर घूमने वालों पर भी लगाम कस पाने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है और यही चाकूबाजी, ह्त्या, मारपीट जैसे अपराध की वजह बन रही है।

Facebook



