ट्रैक्टर का टायर फटने से 25 फिट बाहर जा गिरा युवक, मौके पर मौत, डिस्क बदलते समय दर्दनाक घटना

tractor tire burst youth died: ट्रैक्टर ट्राली के टायर का डिस्क बदलते समय टायर फट गया। इसके प्रेशर से युवक लगभग 25 फीट दूर जा गिरा और उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रैक्टर का टायर फटने से 25 फिट बाहर जा गिरा युवक, मौके पर मौत, डिस्क बदलते समय दर्दनाक घटना
Modified Date: February 13, 2024 / 07:34 pm IST
Published Date: February 13, 2024 7:32 pm IST

Tractor tire burst youth died : बालोद। बालोद जिले में हुई एक अप्रत्याशित घटना में एक युवक की पलक झपकते ही मौत हो गई। दिल दहला देने वाली इस घटना में ट्रैक्टर ट्राली के टायर का डिस्क बदलते समय एक युवक की मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्राली के टायर का डिस्क बदलते समय टायर फट गया। इसके प्रेशर से युवक लगभग 25 फीट दूर जा गिरा और उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बालोद जिला के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कुर्दी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले को अपनी जांच कार्यवाही के दायरे में ले लिया। बता दें 25 वर्षीय मृतक तुलेश मानिकपुरी जो कि कोंगनी गांव का रहने वाला है। वह ट्रैक्टर के ट्रॉली के पिछले चक्के का डिस्क खराब होने के चलते उसे बनाने के लिए अपने गांव कोंगनी से ग्राम कुर्दी आया हुआ था।

बताया जा रहा है कि युवक एक ऑटो पार्ट्स में खुद ही डिस्क को चेंज करने के लिए टायर से बोल्ट खोल रहा था। अचानक टायर फट गया और टायर में मौजूद हवा के तेज प्रेशर की वजह से वह लगभग 25 फीट दूर जा गिरा। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

 ⁠

read more:  EPF Interest Rates: आपके अकाउंट में कब तक आएगा ब्याज का पैसा? घर बैठे ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

read more: उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की 19 फरवरी को होगी शुरूआत


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com