Reported By: Sunil Sahu
,Baloda Bazar Road Accident News/Image Credit: IBC24.in
Baloda Bazar Road Accident News: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में ड्राइवर समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं (Baloda Bazar Road Accident)। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और जाँच कर रही है। सभी लोग कार में सवार होकर रायपुर जा रहे थे।
Baloda Bazar Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा बलौदाबाजार के टोडोपार में हुई है। यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। (Baloda Bazar Road Accident News) स्कॉर्पियो से भिड़ंत के बाद ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार ड्राइवर समेत 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही फंसा था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि, कार सवार सभी लोग कसडोल से रायपुर सत्संग में शामिल होने के लिए आ रहे थे।
Baloda Bazar Road Accident News: वहीं, इस भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के (Baloda Bazar Road Accident News) लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस की टीम जांच में जुटी है कि, ये भीषण सड़क हादसा कैसे हुआ। फिलहाल अंदेशा लगाया जा रहा है कि, कोहरे और रफ्तार के कारण ये भीषण सड़क हादसा हुआ है।
इन्हे भी पढ़ें:-