Baloda Bazar Arjnui Accident Latest News
बलौदा बाजार-भाटापारा: जिले में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले आ रहा हैं। (Baloda Bazar Arjnui Accident Latest News) ताजा मामला जिले के अर्जुनी इलाके का हैं जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक में सवार तीनो ही लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई लिहाजा कार सवार कई अन्य भी घायल हुए है।
सड़क हादसे की सूचना जब पुलिस को मिली तो वह सदल-बल मौके पर पहुंचे और फिर लाशों को अस्पताल रवाना किया गया। वही कार सवारों को भी रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया हैं। पुलिस ने मर्ग इंटिमेशन के बाद कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। हादसा कैसे हुआ इसकी जाँच की जा रही हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक दोनों को जब्त कर लिया हैं।