बलौदाबाजार: Baloda Bazar Kisan Se Marpit Video जिले से किसान की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक, किसान को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाले राइस मिल संचालक हैं और किसान पर चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए किसान के साथ मारपीट की है।
Baloda Bazar Kisan Se Marpit Video मिली जानकारी के अनुसार मामला खिलौरा गांव का है, जहां रहने वाला पीड़ित किसान 1 अप्रैल देर रात डांस प्रतियोगिता देखकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान राइसमिल संचालक रौनक अग्रवाल, राइस मिल के मुंशी शत्रुहन नौरंगा और खिलौरा के पूर्व सरपंच देवनारायण साहू ने किसान को उठाकर मुंशी के घर ले गए। यहां तीनों ने मिलकर किसान की बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि रौनक अग्रवाल, मुंशी शत्रुहन नौरंगा और पूर्व सरपंच देवनारायण साहू किसान को बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं और गाली गालौज भी कर रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि पहले चप्पल से पिटाई करते हैं और उसके बाद गाली देने लगते हैं। वहीं, एक युवक पैरों से भी किसान की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने मुंशी के घर पर चोरी का आरोप लगाते हुए किसान को पीटा है, जबकि किसान की मानें तो उसने किसी प्रकार की चोरी नहीं की है। आरोपियों ने जबर्दस्ती पिटाई की है। फिलहाल इस घटना से घायल किसान को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।