Balodabazar Hinsa Latest Update : बलौदाबाजार। जून महीने में बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में हुई हिंसा और आगजनी के मामले मे आरोपी बनाये गए कांग्रेस के स्थानीय पार्षद को गिरफ्तार करने पुलिस ने कामयाबी पाई हैं। पुलिस ने आरोपी पार्षद पंकज को झारखण्ड के बैजनाथ धाम से गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा हैं कि वह यहां पुलिस से बचने साधू के वेश में छिपा हुआ था। गिरफ्त में आया पार्षद वार्ड क्रमांक 16 से पार्षद हैं। बलौदाबाजार आगजनी मामले में उसे भी आरोपी बनाया गया था जिसके बाद से उसकी तलाश तेज कर दी गई थी। पार्षद के गिरफ्तारी के साथ ही अब इस प्रकरण में गिरफ्त में आये आरोपियों की संख्या 178 हो चुकी हैं। गौरतलब हैं कि सरकार ने इस मामले में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी।
Balodabazar Hinsa Latest Update : बता दें कि इसी साल के 10 जून को समाज द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खड़ी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया था। इससे बड़े पैमाने पर निजी और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। घटना के बाद सरकार ने सख्ती दिखाते हुए जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया था।