कांग्रेस की न्याय यात्रा में अंतर्कलह! मंच में लगे फ्लैक्स में पूर्व विधायक की तस्वीर को इस तरह ढका
Internal conflict in Congress's Nyay Yatra: उन तस्वीरों में एक तस्वीर कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक शकुंतला साहू की भी थी। कुछ देर बाद शकुंतला साहू के तस्वीर को पहले तो पेपर से ढक दिया गया। फिर कुछ देर बाद कांग्रेस के झंडे से तस्वीर को कवर कर दिया गया।
Internal conflict in Congress's Nyay Yatra
बलौदा बाजार: Internal conflict in Congress’s Nyay Yatra प्रदेश की जनता के सामने न्याय यात्रा के बहाने कानून व्यवस्था की पोल खोलने निकली कांग्रेस की पोल भी कहीं न कहीं खुल जा रही है। आज तीसरे दिन बलौदा बाजार जिले में कांग्रेस की पूर्व विधायक शकुंतला साहू की तस्वीर को कांग्रेसियों द्वारा ही ढकते देखा गया। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अपनी नेता की तस्वीर को इस तरह से ढकने की पीछे क्या वजह है?
एक तरफ प्रदेश कांग्रेस बीजेपी सरकार में बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर 125 किलोमीटर की न्याय यात्रा निकाल रही है। वहीं लोकल स्तर पर जमकर पोस्टर वार जारी है। आज न्याय यात्रा के तीसरे दिन रोहासी से खरतोरा तक न्याय यात्रा निकाली गई, तीसरे दिन का समापन जिले के आखरी छोर खरतोरा चौक में होना था।
read more: बीजेपी पार्षद की सरेराह पिटाई, महिलाओं ने गंदी नीयत का आरोप लगाकर सड़क से थाने तक पीटा
Internal conflict in Congress’s Nyay Yatra दीपक बैज के आने से पहले बाकायदा मंच सजाया गया। जिस मंच में समापन का कार्यक्रम रखा गया था उसी मंच पर एक बड़ा फ्लैक्स जिस पर कांग्रेस के बड़े नेताओं समेत जिला और विधान सभा स्तर के नेताओं की तस्वीर लगी थी।
उन तस्वीरों में एक तस्वीर कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक शकुंतला साहू की भी थी। कुछ देर बाद शकुंतला साहू के तस्वीर को पहले तो पेपर से ढक दिया गया। फिर कुछ देर बाद कांग्रेस के झंडे से तस्वीर को कवर कर दिया गया।
वहीं दीपक बैज के मंच में आने के चंद मिनट पहले पूरे पोस्टर को ही निकाल के फेक दिया गया। हालांकि शकुंतला के तश्वीर से किसको एतराज है ये साफ नहीं हो पाया, लेकिन दिनदहाड़े कांग्रेस में ऐसी फूट उजागर जरूर होते नजर आयी है। वहीं इस मामले पर कांग्रेस की तरफ से किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन विपक्ष को कांग्रेस के खिलाफ एक और मसाला जरूर मिल गया है।

Facebook



