बलौदाबाजार हिंसा को लेकर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने जताई ऐसी साजिश की आशंका, फाइल जलाने को लेकर कही ये बात

MP Chandrashekhar Azad on baloda bazar violence: उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की कार्रवाई कर रही है जिससे यह लग रहा है कि सतनामी समाज से कोई पुरानी दुश्मनी है। मनका मनका एक का नारा देने वाले बाबा के अनुयायी हिंसा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यदि निर्दोष पर कार्रवाई होगी तो देश में भी आंदोलन ​होगा।

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने जताई ऐसी साजिश की आशंका, फाइल जलाने को लेकर कही ये बात
Modified Date: July 4, 2024 / 06:04 pm IST
Published Date: July 4, 2024 6:03 pm IST

बलौदाबाजार। MP Chandrashekhar Azad on baloda bazar violence:  भीम आर्मी के संस्थापक और यूपी की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर बिलाईगढ़ में सभा को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने आज कहा कि मुझे 10 दिन का टाइम दो। 10 दिन के बाद में छत्तीसगढ़ में अनिश्चितकालीन आंदोलन करूंगा। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, कि मुख्यमंत्री सीबीआई जांच कराए, सब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

सांसद चद्रशेखर आजाद ने कहा कि इस आगजनी में कोई साजिश है, फाइलों को जलाने के लिए षड़यंत्र नजर आ रहा है, आखिर वे फाइलें किसकी थी? सांसद चद्रशेखर आजाद ने कहा कि पुलिस निर्दोषों पर कार्रवाई करना बंद करें। जो इस घटना के लिए दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरी तरह से पुलिस और प्रशासन का फेलियर है, जो इतनी बड़ी संख्या में लोग इकट्टा हो गए।

read more: Dhirendra Shastri Birthday: धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर उमड़ा लाखों भक्तों का हुजूम, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, अपील का नहीं हुआ असर

 ⁠

उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की कार्रवाई कर रही है जिससे यह लग रहा है कि सतनामी समाज से कोई पुरानी दुश्मनी है। मनका मनका एक का नारा देने वाले बाबा के अनुयायी हिंसा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यदि निर्दोष पर कार्रवाई होगी तो देश में भी आंदोलन ​होगा।

आपको बता दें कि सतनामी समाज ने धार्मिक स्तंभ को नुकसान पहुंचाए जाने के खिलाफ 10 जून को प्रदर्शन किया था। इस दौरान भीड़ ने बलौदाबाजार शहर में एक कलेक्टर कार्यालय और 150 से अधिक वाहनों में आग लगा दी थी। काफी दिनों तक पूरे इलाके में तनाव का माहौल रहा। विवाद शांत होने के बाद आरोपियों की धड़पकड़ शुरू की। इतना ही नहीं घटना के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया।

read more: Team India: टीम इंडिया के वतन लौटने के बाद क्या-क्या हुआ? तस्वीरों में देखें ग्रैंड वेलकम की खास तस्वीरें

बता दें कि आगजनी मामले में पुलिस ने भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार कठौतिया, भीम आर्मी प्रदेश महासचिव रामस्वरूप महिलांगे, सारंगढ़-बिलाईगढ़ भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय सोनवानी समेत 153 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश भर में आगजनी की इस घटना की निंदा हुई थी। जिसके बाद से प्रशासन दोषियों पर कार्यवाही कर रहा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com