Gwalior Murder : सगाई की खबर सुनकर टूटा आशिक के सब्र का बांध, युवती को घर में अकेला पाकर कर दी दरिंदगी की सारी हदें पार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवती की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सगाई के बाद रिश्ता बनाए रखने के दबाव से नाराज़ पड़ोसी युवक पर वारदात को अंजाम देने का संदेह है।
Gwalior Murder/ Image Source : IBC24
- ग्वालियर में युवती की गला रेतकर और पत्थर से चेहरा कुचलकर बेरहमी से हत्या
- सगाई के बाद रिश्ता तोड़ने से नाराज़ था आरोपी पड़ोसी युवक
- घटना के बाद से आरोपी फरार, पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटीं
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को एक युवती की घर में घुसकर गला रेतकर और चेहरा पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शुरुआती जाँच में इस अंधे हत्याकांड का संदेह पड़ोसी युवक समीर कुशवाह पर जताया गया है, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है।
सगाई के बाद रिश्ता का बनाया था दबाव
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला गिरवाई थाना क्षेत्र के छोटे बाबा की पहाड़ी का है। संदेही समीर निशा के घर के ठीक सामने रहता है। करीब 6-7 साल से निशा और समीर के बीच दोस्ती थी, लेकिन हाल ही में निशा की सगाई हो जाने के बाद उसने समीर से बातचीत बंद कर दी थी। आरोप है कि समीर लगातार रिश्ता बनाए रखने का दबाव बना रहा था, जबकि निशा इसके लिए तैयार नहीं थी। Gwalior Girl Murder Case मंगलवार को जब निशा घर में अकेली थी, तब समीर दीवार फांदकर घर में घुस गया। MP Crime News आशंका जताई जा रही है कि निशा ने उसका विरोध किया, जिसके बाद समीर ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और बाद में पत्थर से चेहरा कुचलकर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई मृतका के परिजनों ने भी पड़ोसी समीर कुशवाह पर ही हत्या का शक जताया है। घटना के बाद से ही संदेही अपने घर से गायब है। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है ताकि इस हत्याकांड का पूरी तरह खुलासा हो सके।
इन्हें भी पढ़ें:-
- गणेश जयंती पर खुलेंगे किस्मत के द्वार! बस इस समय करें पूजा, दूर होंगी सारी बाधाएं
- कल्याण-डोंबिवली, ठाणे और उल्हासनगर में महायुति का महापौर होगा : भाजपा
- बिहार : बक्सर में दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, दो घायल
- न्यायालय ने उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में 14 वर्ष या अधिक समय से निरुद्ध बंदियों का विवरण मांगा
- अमेरिका बलपूर्वक ग्रीनलैंड को अपने कब्जे में नहीं लेगा : ट्रंप


Facebook


