Balodabazar Accident News Today: जिले में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना, वाहन की टक्कर से 3 युवकों की मौत, इधर ट्रेलर की चपेट में आने से मासूम ने तोड़ा दम
Balodabazar Accident News Today: जिले में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना, वाहन की टक्कर से 3 युवकों की मौत, इधर ट्रेलर की चपेट में आने से मासूम ने तोड़ा दम
Abhanpur Crime News | Image Source: IBC24
बलौदाबाजार: Balodabazar Accident News Today जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
Balodabazar Accident News Today जानकारी के अनुसार, घटना सुहेला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां तीन दोस्त बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पीएम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान नहीं हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं दूसरी घटना ढाबाडीह की है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मासूम को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही मासूम ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद अब पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Facebook



