बलरामपुर (उप्र) 17 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से श्रद्धालुओं को लेकर जगन्नाथपुरी जा रही बस पश्चिम बंगाल के हुगली में दुर्घटनाग्रस्त होने से एक तीर्थयात्री की मौत हो गई जबकि नौ अन्य श्रद्धालु घायल हो गए।
बलरामपुर जिला प्रशासन ने मंगलवार रात हुई दुर्घटना के बाद तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए हुगली जिले के प्रशासन से संपर्क किया है।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि बलरामपुर एवं गोंडा जिले के तीर्थयात्रियों को लेकर जगन्नाथपुरी जा रही बस पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के गुरप थाना क्षेत्र दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
उन्होंने कहा कि हादसे में उतरौला के निवासी रामदेव मिश्र (45) की मृत्यु हो गई। इसके अलावा धनीराम, लीलावती, घुम्मन प्रजापति, दयानंद वर्मा, संतराम शांतिदेवी समेत नौ तीर्थयात्री घायल हो गए और उनका अलग अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने हुगली जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित करके घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। अग्रवाल ने बताया कि एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को बलरामपुर लाने के लिए हुगली प्रशासन से बातचीत की जा रही है।
भाषा सं सलीम जोहेब
जोहेब