बलरामपुर (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के पचपेड़वा क्षेत्र में एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को बाग में फेंक दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बुधवार को बताया कि पचपेड़वा थाना क्षेत्र के कट्टीयभारी गांव में मंगलवार को सागौन के बाग में चंद्रभान (25) नामक व्यक्ति का शव मिला था।
उन्होंने कहा कि शव मिलने के मामले में व्यक्ति की पत्नी ने हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
कुमार ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान मृतक के गले और चेहरे पर निशान पाए गए थे।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पुलिस सर्विलांस टीम को कुछ अहम सुराग मिले जिसके आधार पर मृतक की पत्नी पूनम उर्फ फुला (20), उसके प्रेमी चंदन (20) एवं एक अन्य व्यक्ति सूरज (19) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला पूनम और मृतक चंद्रभान के मौसेरे भाई चंदन के बीच प्रेम प्रसंग था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि 23 नवंबर को चंद्रभान ने पूनम और चंदन को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और इसके लिये पत्नी पूनम की पिटाई की थी।
उन्होंने कहा कि इसी बात से नाराज होकर पूनम, चंदन एवं सूरज ने मिलकर चंद्रभान की हत्या की योजना बनायी।
कुमार के मुताबिक सोमवार की शाम को पूनम, चंदन और सूरज ने चंद्रभान को शराब पिलायी और सागौन के बाग में ले गये।
उन्होंने कहा कि वहां आरोपियों ने गमछे से गला दबाकर चंद्रभान की हत्या कर दी और शव को बाग में फेंक कर चले गए।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया गमछा और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
भाषा सं सलीम जोहेब
जोहेब