Balrampur news: आधी रात पति के मौसेरे भाई संग संबंध बना रही थी पत्नी, पति ने देखा तो अगले ही दिन महिला की अय्याशी की बलि चढ़ गया

wife having sex with her husband cousin:पति आधी रात को उठा तो पत्नी को मौसेरे भाई संग सेक्स करते पाया।​ जिसके बाद उसने लताड़ लगाई। इसके बाद अगले दिन ही पति की खेत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 11:53 PM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 12:03 AM IST

image source: balrampur police X handle

HIGHLIGHTS
  • पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर सफल खुलासा
  • पति की खेत में गला दबाकर हत्या
  • पत्नी को मौसेरे भाई संग सेक्स करते पाया

बलरामपुर: wife having sex with her husband cousin , यूपी के बलरामपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर पति आधी रात को उठा तो पत्नी को मौसेरे भाई संग सेक्स करते पाया।​ जिसके बाद उसने लताड़ लगाई। इसके बाद अगले दिन ही पति की खेत में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।

UP के बलरामपुर मे एक और पति अपनी पत्नि की अय्याशी की बलि चढ़ गया। हत्या से 20 घंटे पहले ही पत्नी व उसका प्रेमी उसी के घर में न्यूड पकडे गए थे। इसके बाद पत्नी पूनम ने अपने पति के मौसेरे भाई चन्दन संग चल रही अय्याशी के चलते पति चंद्रभान को ठिकाने लगाने की योजना तैयार की। खेत में शराब पिला कर पूनम, चन्दन व सूरज ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। अब तीनों पकड़े गए हैं।

पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर सफल खुलासा

wife having sex with her husband cousin, बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना पचपेड़वा क्षेत्रांतर्गत हुई हत्या की घटना का 24 घण्टे के अन्दर सफल खुलासा किया गया है, घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

इन्हे भी पढ़ें: