Balrampur Viral Video: युवकों ने जिला अस्पताल में किया हंगामा, नर्सों से बहस के बाद पुलिसकर्मी और गार्ड से की मारपीट, वायरल हुआ वीडियो
Balrampur Viral Video: बलरामपुर जिले में युवकों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया है। युवकों ने हंगामा करते हुए जिला अस्पताल में तैनात
Balrampur Viral Video/Image Credit: IBC24
- बलरामपुर जिले में युवकों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया है।
- युवकों ने हंगामा करते हुए जिला अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मचारी से मारपीट भी की है।
- पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बलरामपुर: Balrampur Viral Video: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया है। युवकों ने हंगामा करते हुए जिला अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मचारी से मारपीट भी की है। इतना ही नहीं युवकों ने नर्स से जमकर बहस की और अस्पताल में तैनात गार्ड के साथ भी हाथापाई की है। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ युवकों के उत्पात का वीडियो
Balrampur Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां, कुछ युवक एक मरीज को लेकर इलाज करवाने के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे। युवकों ने मरीज को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया था। इसी दौरान मरीज का इलाज करने आई नर्सों से युवकों ने बहस की। इसके बाद जब अस्पताल का गार्ड और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तो युवकों ने उनसे भी बहस करते हुए मारपीट की। युवकों द्वारा मचाया गया उत्पात अस्पताल में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Facebook



