Chhattisgarh Anganwadi Bharti Notification: 15 अगस्त के बाद सरकारी नौकरी पक्की!.. छग के इन जिलों में आंगनबाड़ी में भर्तियां, आज से आवेदन शुरू

आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होना चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

Chhattisgarh Anganwadi Bharti Notification: 15 अगस्त के बाद सरकारी नौकरी पक्की!.. छग के इन जिलों में आंगनबाड़ी में भर्तियां, आज से आवेदन शुरू

Chhattisgarh Anganwadi Bharti Notification 2025 || Image- IBC24 News File

Modified Date: August 13, 2025 / 07:34 pm IST
Published Date: August 13, 2025 9:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • कोरबा ग्रामीण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदन आमंत्रित।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 निर्धारित की गई।
  • न्यूनतम योग्यता 8वीं पास, आयु सीमा 18 से 44 वर्ष।

Chhattisgarh Anganwadi Bharti Notification 2025: कोरबा: एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम पंचायत चाकामार के आंगनबाड़ी केन्द्र चाकामार 03 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पद की पूर्ति हेतु इच्छुक आवेदिकाओं से 13 अगस्त 2025 से 27 अगस्त 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

READ MORE: CG Weather Update Today: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी समेत की इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि, इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण) से संपर्क किया जा सकता है।

 ⁠

बेमेतरा में भी भर्तियां

Chhattisgarh Anganwadi Bharti Notification 2025: इसी तरह बेमेतरा जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत वर्तमान में नवीन स्वीकृत पद एवं रिक्त पद हेतु आ.बा. सहायिका के पद पर शासन द्वारा निर्धारित निर्देश एवं मानदंडों के अनुसार नियमानुसार नियुक्ति किया जाना हैं। इसके अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना विकासखण्ड बेरला के ग्राम कोदवा आं.बा.केन्द्र कोदवा 01 ग्राम पंचायत कोदवा मे आं.बा. सहायिका के 01 पद पर आवेदन आमंत्रित किया गया हैं।

आवेदन संबंधित नगरीय की आवेदिकाओ द्वारा आवेदन पत्र भरकर निर्धारित तिथि में 11 अगस्त 2025 से 25 अगस्त 2025 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय बेरला में कार्यालयीन समय 10:00 से 5:30 बजे तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक द्वारा जमा किये जायेगे। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेगे।

READ ALSO: PM Modi America Visit 2025: अगले महीने PM मोदी का अमेरिका दौरा.. राष्ट्रपति ट्रंप से हो सकती है मुलाकात, UNGA शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जानें आँगनवाड़ी भर्ती की योग्यताएं

Chhattisgarh Anganwadi Bharti Notification 2025: आंगनबाड़ी सहायिका के पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होना चाहिए। एक वर्ष या अधिक सेवा अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका को ग्रामीण क्षेत्रों में उसी नगरी वार्ड की स्थानीय निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए विज्ञापन जारी हुआ है। तथा नगरीय क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति के साथ आवेदन पत्र सम्बन्धित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown