Balrampur News: कांग्रेस नेता की एसडीएम को खुलेआम धमकी! कहा- आज हमें उठा रहे हो, कल हमारी सरकार आई तो हम उठवा सकते हैं

Balrampur News: कांग्रेस नेता की एसडीएम को खुलेआम धमकी! कहा- आज हमें उठा रहे हो, कल हमारी सरकार आई तो हम उठवा सकते हैं

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 03:05 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 03:07 PM IST

Balrampur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल,
  • उठवाने की दी धमकी,
  • एसडीएम को दी चेतावनी,

बलरामपुर: Balrampur News:  जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता केपी सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत के दौरान सीधे तौर पर एक प्रशासनिक अधिकारी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसमें उन्होंने सत्ता में आने पर एसडीएम को उठवा लेने की बात कह दी।

Read More : होटल में युवती से हैवानियत! लाभ दिलाने के नाम पर बुलाया, फिर कमरें में जो हुआ जानकर कांप उठे रूह

Balrampur News:  दरअसल मामला नेशनल हाईवे 343 की जर्जर हालत को लेकर कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष केपी सिंहदेव मीडिया से बातचीत कर रहे थे तभी उन्होंने एसडीएम पर निशाना साधते हुए बयान दिया।

Read More : दो मुख्यमंत्रियों को भेजा जेल, 16 साल की नौकरी, अब सेवा के 15 साल पहले ईडी अफसर ने अचानक दिया इस्तीफा, सामने आया सनसनीखेज फैसले की वजह

Balrampur News:  कांग्रेस जिलाध्यक्ष केपी सिंहदेव ने कहा की सुना है यहाँ के एसडीएम साहब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को उठाने की बात कर रहे थे। तो एसडीएम साहब को मालूम होना चाहिए कि यह अंग्रेजी राज नहीं है ग़ुलामी नहीं है प्रजातंत्र है। आज आप उठा लोगे तो कल हमारी भी सरकार आएगी तो हम भी उठवा सकते हैं।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के "एसडीएम को उठवा लेने" वाले बयान का वीडियो कहाँ देखा जा सकता है?

यह "कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवाद" से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर वायरल हो चुका है। स्थानीय न्यूज़ पोर्टलों और समाचार चैनलों की वेबसाइट पर भी यह उपलब्ध है।

"केपी सिंहदेव बयान" पर कांग्रेस पार्टी की कोई प्रतिक्रिया सामने आई है क्या?

अभी तक कांग्रेस पार्टी की ओर से "केपी सिंहदेव बयान" पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन इस तरह के बयानों से पार्टी की छवि पर असर पड़ सकता है।

क्या "एसडीएम को उठवा लेने वाला बयान" देने पर केपी सिंहदेव के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई हुई है?

वर्तमान में ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि "एसडीएम को उठवा लेने वाला बयान" देने पर उनके खिलाफ कोई FIR दर्ज हुई है, लेकिन प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में इसकी निंदा की जा रही है।

"नेशनल हाईवे 343 की खराब स्थिति" पर विरोध क्यों किया जा रहा है?

कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने "नेशनल हाईवे 343 की खराब स्थिति" को लेकर प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया था, उसी दौरान यह विवादास्पद बयान सामने आया।

क्या यह "कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवाद" 2024 के चुनावी माहौल पर असर डाल सकता है?

हां, "कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवाद" जैसे बयान चुनावी माहौल में विपक्षी दलों को मुद्दा देने का काम करते हैं, जिससे पार्टी की छवि प्रभावित हो सकती है।