Balrampur News: ग्रामीण की ज़मीन, किसी और के नाम! समाधान शिविर में पटवारी पर भड़कीं MLA उद्धेश्वरी पैकरा, मौके पर लिया ये बड़ा एक्शन

समाधान शिविर में पटवारी पर भड़कीं MLA उद्धेश्वरी पैकरा...Balrampur News: Villager's land, in someone else's name! MLA Uddheshwari Paikra

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 04:59 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 04:59 PM IST

Balrampur News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • समाधान शिविर में विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने दिखाई सख्ती,
  • जमीन विवाद पर तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश,
  • ग्रामीणों ने किया था सुशासन तिहार में शिकायत,

बलरामपुर: Balrampur News: जिले के ग्राम पंचायत ककना में आयोजित सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर के दौरान एक जमीन विवाद पर विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में एक ग्रामीण ने विधायक को आवेदन सौंपते हुए शिकायत की कि पटवारी एवं राजस्व विभाग की मिलीभगत से उसकी जमीन में किसी अन्य व्यक्ति की जमीन को जोड़ दिया गया है।

Read More : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Balrampur News: ग्रामीण ने बताया कि वह लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहा है और कई बार अधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः निराश होकर उसने समाधान शिविर में गुहार लगाई। ग्रामीण की व्यथा सुनते ही विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को मौके पर बुलाया और पटवारी को भी तत्काल उपस्थित होने के लिए कहा।

Read More : Indore Couple Missing Shillong: लापता नवविवाहित जोड़ा राजा और सोनम रघुवंशी का अब तक सुराग नहीं, परिजनों ने किया 5 लाख रुपए इनाम का ऐलान

Balrampur News: हालांकि पटवारी मौके पर नहीं पहुंची जिससे विधायक नाराज हो गईं। उन्होंने तहसीलदार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ग्रामीण की जमीन संबंधी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो। विधायक ने कहा की जनता के लिए ये समाधान शिविर है और अगर यहां भी उनकी समस्याएं हल नहीं हुईं तो इसका कोई औचित्य नहीं। संबंधित अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

"समाधान शिविर में जमीन विवाद" की शिकायत किसने की?

"समाधान शिविर में जमीन विवाद" की शिकायत एक ग्रामीण ने विधायक उद्धेश्वरी पैकरा को आवेदन देकर की थी।

"समाधान शिविर में जमीन विवाद" पर विधायक ने क्या कदम उठाया?

विधायक ने तहसीलदार को तुरंत बुलाकर निर्देश दिया कि मामले का निपटारा प्राथमिकता से किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

"समाधान शिविर में जमीन विवाद" में पटवारी की क्या भूमिका थी?

ग्रामीण का आरोप था कि पटवारी और राजस्व विभाग की मिलीभगत से उसकी जमीन में गड़बड़ी की गई, लेकिन पटवारी मौके पर नहीं पहुंची जिससे विधायक नाराज हो गईं।

क्या "समाधान शिविर में जमीन विवाद" का तत्काल समाधान हुआ?

मौके पर निर्देश जरूर दिए गए, लेकिन समाधान की प्रक्रिया अब प्रशासनिक कार्रवाई पर निर्भर है।

"समाधान शिविर में जमीन विवाद" से जुड़ी शिकायतों के लिए आगे क्या किया जा सकता है?

ऐसी शिकायतों के लिए ग्रामीण समाधान शिविरों, तहसील कार्यालय या जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।