Publish Date - May 29, 2025 / 04:59 PM IST,
Updated On - May 29, 2025 / 04:59 PM IST
Balrampur News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
समाधान शिविर में विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने दिखाई सख्ती,
जमीन विवाद पर तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश,
ग्रामीणों ने किया था सुशासन तिहार में शिकायत,
बलरामपुर: Balrampur News: जिले के ग्राम पंचायत ककना में आयोजित सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर के दौरान एक जमीन विवाद पर विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में एक ग्रामीण ने विधायक को आवेदन सौंपते हुए शिकायत की कि पटवारी एवं राजस्व विभाग की मिलीभगत से उसकी जमीन में किसी अन्य व्यक्ति की जमीन को जोड़ दिया गया है।
Balrampur News: ग्रामीण ने बताया कि वह लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहा है और कई बार अधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः निराश होकर उसने समाधान शिविर में गुहार लगाई। ग्रामीण की व्यथा सुनते ही विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को मौके पर बुलाया और पटवारी को भी तत्काल उपस्थित होने के लिए कहा।
Balrampur News: हालांकि पटवारी मौके पर नहीं पहुंची जिससे विधायक नाराज हो गईं। उन्होंने तहसीलदार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ग्रामीण की जमीन संबंधी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो। विधायक ने कहा की जनता के लिए ये समाधान शिविर है और अगर यहां भी उनकी समस्याएं हल नहीं हुईं तो इसका कोई औचित्य नहीं। संबंधित अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करें वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।