Brihaspati Singh: छत्तीसगढ़ में होगा एक और पार्टी का निर्माण? कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक ने दिए संकेत, कहा- बीजेपी में कभी नहीं…
Brihaspati Singh: छत्तीसगढ़ में होगा एक और पार्टी का निर्माण? कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक ने दिए संकेत, कहा- बीजेपी में कभी नहीं...
Brihaspati Singh/Image Source: IBC24
- कांग्रेस छोड़ने का नहीं है सवाल
- जरूरत पड़ी तो नया पार्टी बनाऊंगा
- बृहस्पति सिंह बोले- मेरी रग-रग में बसती है कांग्रेस
बलरामपुर: Brihaspati Singh: अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह के बयान ने फिर से राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। बलरामपुर जिले में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह भाजपा में कभी भी प्रवेश नहीं करेंगे।
कांग्रेस छोड़ने का नहीं है सवाल (CG Politics)
उन्होंने कहा कि उनकी रग-रग में कांग्रेस बसती है और उन्हें कितनी भी बार पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए, वह कांग्रेस के लिए ही खड़े रहेंगे। बृहस्पति ने कहा कि जरूरत पड़ी तो अलग पार्टी बनाकर भी कांग्रेस की सेवा करूंगा। कांग्रेस के पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि वह इंदिरा गांधी की तरह कांग्रेस की सेवा करने वाले कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और उसी की तरह कांग्रेस का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अलग पार्टी बनकर भी कांग्रेस का ही सहयोग करेंगे और कांग्रेस के लिए ही खड़े रहेंगे।
जरूरत पड़ी तो नया पार्टी बनाऊंगा- बृहस्पति सिंह (Bhuraspati Singh statement)
Brihaspati Singh: बृहस्पति सिंह ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह कांग्रेस छोड़कर नया कांग्रेस बनाएंगे, जिस तरह इंदिरा गांधी ने कांग्रेस छोड़कर नया कांग्रेस बनाया था। वहीं उन्होंने कहा कि अगर वह कांग्रेस में वापस आते हैं तो उनकी एक शर्त रहेगी कि उन्हें आज़ादी चाहिए और वह देसी अंग्रेज़ से आज़ाद होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरगुजा में ‘हजूर’ नाम बंद होना चाहिए और सिर्फ ‘कांग्रेसनामा’ ही चलना चाहिए।
यह भी पढ़ें
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब यहां हुए 2 बड़े धमाके, अदालत के बाहर कार में विस्फोट में 12 की मौत, कई लोग घायल, देखें वीडियो
- साल की उम्र में एक्टर धर्मेंद्र की हालत गंभीर, शाहरुख खान मिलने पहुंचे अस्पताल, वीडियो देख फैन्स हुए भावुक
- बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र की हालत नाज़ुक, सलमान खान पहुंचे अस्पताल, सनी देओल दिखे बेहद भावुक

Facebook



