CG Cyber Crime: छत्तीसगढ़ में निशाने पर शिक्षक और अधिकारी! डेटा लीक होने से मचा हड़कंप, पलभर में खाता हो रहा खाली, पैटर्न जानकर उड़ जाएंगे होश

CG Cyber Crime: छत्तीसगढ़ में निशाने पर शिक्षक और अधिकारी! डेटा लीक होने से मचा हड़कंप, पलभर में खाता हो रहा खाली, पैटर्न जानकर उड़ जाएंगे होश

CG Cyber Crime: छत्तीसगढ़ में निशाने पर शिक्षक और अधिकारी! डेटा लीक होने से मचा हड़कंप, पलभर में खाता हो रहा खाली, पैटर्न जानकर उड़ जाएंगे होश

CG Cyber Crime/Image Source: IBC24

Modified Date: November 20, 2025 / 01:55 pm IST
Published Date: November 20, 2025 1:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साइबर ठगी का नया खेल
  • शिक्षकों का डेटा लीक
  • निशाने पर टीचर्स और अधिकारी

बलरामपुर: CG Cyber Crime:  जिले में शिक्षकों का निजी डाटा लीक होने से साइबर ठगों का निशाना बन रहे हैं। दो से अधिक शिक्षक साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव भी साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं।

शिक्षकों का डेटा लीक (Balrampur teacher data leak)

उन्होंने बताया कि ठग कभी किसी टीचर का रूप लेकर तो कभी अन्य अधिकारियों का झांसा देकर फोन कर रहे हैं। ठगों के पास शिक्षकों का पूरा डाटा है उनकी पोस्टिंग, पहले का स्थान, नाम आदि जिसका इस्तेमाल वे लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्हें पहले जशपुर जिले में पदस्थ रहते हुए भी साइबर अपराधियों द्वारा फोन किया गया था, जिसमें उन्होंने जसपुर के टीआई का रूप दिखाकर उन्हें ठगने की कोशिश की गई।

 ⁠

निशाने पर टीचर्स और अधिकारी (Balrampur cyber crime)

CG Cyber Crime:  उन्होंने समय रहते ठग को पहचानकर ब्लॉक कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान कॉल या संदेश में नहीं फँसना चाहिए। फिलहाल यह जांच जारी है कि शिक्षकों का डाटा कहां से लीक हुआ और क्या अपराधियों ने कोई नया तरीका अपनाया है।

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।