Publish Date - July 5, 2025 / 01:38 PM IST,
Updated On - July 5, 2025 / 01:38 PM IST
CG PDS Scam | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
चावल तिहार में गरीबों का हक लूट लिया,
65 हितग्राहियों का राशन सेल्समैन ने हजम किया,
अब तक नहीं हुई कार्रवाई,
वाड्रफनगर/देवेश दुबे: CG PDS Scam: वाड्रफनगर में गरीबों के राशन पर डाका डाला गया है। ‘चावल तिहार’ के नाम पर सरकारी योजना के चावल को अंगूठा लगवाकर गरीबों को देने के बजाय पीडीएस संचालक ने खुद ही हड़प लिया। आज तक हितग्राही दुकान के चक्कर काट रहे हैं लेकिन न तो उन्हें चावल मिला और न ही सेल्समैन पर कोई कार्रवाई हुई।
CG PDS Scam: वाड्रफनगर विकासखंड के कोगवार शासकीय राशन दुकान में मई महीने के राशन वितरण में भारी गड़बड़ी सामने आई है। आरोप है कि सेल्समैन ने 65 गरीब हितग्राहियों का अंगूठा लगवाकर उनके हिस्से का पीडीएस चावल हड़प लिया। न तो उन्हें राशन दिया गया, और न ही इस संबंध में किसी को कोई जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने इस धांधली की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक न तो कोई जांच शुरू हुई और न ही दोषी सेल्समैन पर कोई कार्रवाई हुई।
CG PDS Scam: मामले में एक तरफ खाद्य अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भाजपा सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में जहाँ एक तरफ सरकार चावल तिहार जैसे कार्यक्रमों के ज़रिए गरीबों को लाभ पहुँचाने की बात करती है वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही कह रही है।