Dog Attack on Child: आवारा कुत्तों का आतंक! 6 बच्चों समेत 8 लोगों पर किया हमला, दहशत में शहरवासी

Dog Attack on Child: आवारा कुत्तों का आतंक! 6 बच्चों समेत 8 लोगों पर किया हमला, दहशत में शहरवासी

Dog Attack on Child: आवारा कुत्तों का आतंक! 6 बच्चों समेत 8 लोगों पर किया हमला, दहशत में शहरवासी

Dog Attack on Child | Image Source | IBC24

Modified Date: July 9, 2025 / 01:52 pm IST
Published Date: July 9, 2025 1:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रामानुजगंज में आवारा कुत्तों का आतंक,
  • 6 बच्चों समेत 8 लोग घायल,
  • प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग,

रामानुजगंज/देवेश दुबे : Dog Attack on Child:  रामानुजगंज शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों के भीतर शहर के विभिन्न इलाकों में कुत्तों ने 6 मासूम बच्चों समेत कुल 8 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। इन घटनाओं ने नगरवासियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Read More : छत्तीसगढ़ में प्रेमिका ने कराई प्रेमी की हत्या, एक लाख की सुपारी देकर पूर्व पति संग रची खौफनाक साजिश, चार आरोपी सलाखों के पीछे

Dog Attack on Child:  जानकारी के अनुसार कुत्तों के झुंड ने सबसे गंभीर हमला उस समय किया जब एक 2 साल का मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। अचानक कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। परिजनों ने साहस दिखाते हुए किसी तरह बच्चे को कुत्तों से बचाया लेकिन तब तक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो चुका था। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में चल रहा है जहां कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

 ⁠

Read More : कोटा की सहपाठी छात्रा का अपहरण कर होटल ले गया युवक, फिर हैवानियत की सारी हदें की पार, आरोपी फरार

Dog Attack on Child:  शहर के नागरिकों में डर का माहौल बना हुआ है। अभिभावक अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने में हिचक रहे हैं। कुछ मोहल्लों में तो लोग अकेले बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिक निगम और प्रशासन ने इस गंभीर समस्या को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। नगरवासियों ने नगर पालिका और प्रशासन से अपील की है कि आवारा कुत्तों की समस्या को तत्काल गंभीरता से लिया जाए और इन खतरनाक हमलों पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।