Balrampur news: भाई ने भाई पर टंगिया से किया जानलेवा हमला, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
भाई ने भाई पर टंगिया से किया जानलेवा हमला Elder brother fatally attacked younger brother with sword
Elder brother fatally attacked younger brother with sword
बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसिंहपुर में आज आपसी घरेलू विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से युवक के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है, जिसे इलाज के लिए राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
Read More: सास-बहू के झगड़े का ससुर को भुगतना पड़ा खामियाजा, सुनकर रह जाएंगे दंग
घायल उदेश रोजाना की तरह अपने काम निपटाकर घर में बैठा था तभी उसके बड़े भाई से कुछ बात को लेकर दोनो में विवाद उतपन्न हो गया। इसी विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई उदेश पर टंगिया से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में घायल मौके पर ही छटपटाने लगा, जिसके बाद परिजनों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिए सीएचसी राजपुर में भर्ती कराया है। फिलहाल मामले में पुलिस की टीम जांच में जुट गई है।

Facebook



