Brothers killed sister's father-in-law in saas-bahoo's fighting
बुरहानपुर। जिले के ग्राम मंझगाव में सास बहू के झगड़े में बहू के दो भाइयों ने मिलकर उसके ससुर की हत्या कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक आरोपी फरार हो गया है। बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र के ग्राम मंझगाव में सास बहू के बीच झगड़ा हो गया बीच बचाव करने आये बहू कविता के ससुर परसराम पर बहू के भाई मोतीराम औऱ गुलाब ने लठ से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
मामले में जानकारी देते हुए एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि इनके बीच पुरानी रंजिश भी थी। फिलहाल एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है फरार दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। IBC24 से दिलीप बंटी नागौरी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें