Farmers worried Balrampur : धान बेचने के बाद किसानों को भुगतान में हो रही परेशानी, इस बैंक में पैसा नहीं होने से रोज लगाना पढ़ रहा है चक्कर
धान बेचने के बाद किसानों को भुगतान में हो रही परेशानी...Farmers worried Balrampur: After selling paddy, farmers are facing problem in payment
Farmers worried Balrampur: Image Source-IBC24
बलरामपुर : Farmers worried Balrampur जिले के राजपुर सहकारी बैंक में धान बिक्री करने के बाद किसानों को भुगतान में परेशानी हो रही है। किसानों का कहना है कि बैंक में भुगतान के लिए जाने के बावजूद उन्हें पूरा पैसा नहीं मिल पा रहा है। प्रतिदिन 400 से 500 किसान बैंक से भुगतान लेने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन बैंक में सीमित राशि होने के कारण उन्हें 20,000 रुपए से अधिक का भुगतान नहीं मिल पाता।
Farmers worried Balrampur राजपुर स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के किनारे है, जिससे बैंक में ट्रैफिक की भारी भीड़ रहती है। यहां पर हर दिन सैकड़ों वाहन आते हैं, और किसानों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। बैंक में प्रतिदिन की भुगतान सीमा 2 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है, लेकिन बैंक में उतना पैसा नहीं होने के कारण किसानों को पूरे भुगतान के लिए बार-बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके अलावा, सड़क के किनारे खड़े किसानों के लिए दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है, क्योंकि ट्रैफिक की अधिकता और सड़क के पास खड़े किसानों के कारण हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती है। किसान बताते हैं कि कई बार उन्हें बिना भुगतान किए वापस लौटना पड़ता है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। इस समस्या को लेकर किसानों में असंतोष है और वे प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

Facebook



