Pita ne Di Bete ki Bali: झाड़ फूंक करने वाले पिता ने मुर्गे के साथ चढ़ा दी बेटे की बलि, कहा- कान में गूंजती थी अज्ञात शक्ति की आवाज

झाड़ फूंक करने वाले पिता ने मुर्गे के साथ चढ़ा दी बेटे की बलि, कहा- कान में गूंजती थी अज्ञात शक्ति की आवाज | Father sacrificed his son with chicken

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 01:44 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 01:44 PM IST

बलरामपुर: Father sacrificed his son with chicken  कहने को तो हम आत कप्यूटर और मोबाइल के युग यानि 21वीं सदी में जी रहे हैं, ले​किन आज भी हम पुरानी दकियानुसी परंपराओं को छोड़ नहीं पाए हैं। हैरानी की बात ये है कि लोग ऐसी परंपराओं और मान्यताओं को मानने के लिए जान देने और लेने पर उतारू रहते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बलरामपुर से सामने आया है, जहां पिता ने अपने बेटे की बलि दे दी है। फिलहाल बेटे की बलि देने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: IBC24 Fact Check: क्या RSS ने दिया AAP प्रत्याशी महाबल मिश्रा को समर्थन? जानें क्या है इसके पीछे की सच्चाई

Father sacrificed his son with chicken  मिली जानकारी के अनुसार मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के महुआडीह गांव का है, जहां रहने वाले कमलेश नगेसिया ने बीती रात करीब 1 बजे अपने बेटे की बलि चढ़ा दी। कमलेश नगेसिया झाड़फूक का भी काम करता था। बताया जा रहा है कि इससे पहले कमलेश ने अपनी पत्नी और भाई की भी बलि चढ़ाने की कोशिश की थी, लेकिन वो बच निकले। हैरानी की बात तो ये है कि आरोपी पिता ने ये सब इसलिए किया क्योंकि उसे कान में कोई अज्ञात शक्ति आकर बलि मांग रही थी। आरोपी पिता का कहना है कि कान में कुछ आवाज आती थी, जिसके चलते ऐसा किया। आरोपी ने बेटे के साथ एक मुर्गी की भी बलि दी है।

Read More: Aaj Ka Current Affairs 27 May 2024 : कब मनाया जाता है ‘अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस’? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सबसे पहले रात तकरीबन 10 बजे अपनी मां को मारने का कोशिश किया था। आरोपी की पत्नी और भाई ने किसी तरह उसे छुड़ाया और फिर भागकर दूसरे घर मे चली गई थी। पत्नी और भाई के भाग जाने के बाद आरोपी रात भर घर मे घूमता रहा और जब उसकी सो गई तो तकरीबन 1 बजे रात को आरोपी ने बेटे को उठाकर आंगन में ले आया और गर्दन से सिर काट दिया। उसने बेटे साथ एक मुर्गे की भी बलि दे दी है। वहीं, हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लाश को खेत मे छिपा दिया था। सुबह तकरीबन 5 बजे पुलिस को मामले की सूचना मिली और तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: IBC24 Fact Check : स्वाति मालीवाल और ध्रुव राठी की कथित कॉल रिकॉर्डिंग हुई वायरल, सामने आई चौकाने वाली सच्चाई 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो