Balrampur news: खून से सनी सड़क, तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
खून से सनी सड़क, तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर High speed pickup vehicle hit the bike, the condition of the bike rider is critical
High speed pickup vehicle hit the bike, the condition of the bike rider is critical
बलरामपुर। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है बीती रात एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक सड़क पर ही गिर गया और और पूरा सड़क खून से लथपथ हो गया।
Read More: बेरहम सिस्टम..! मासूम बच्चों की सिसकियां और बुजुर्गों के वेदना की भी परवाह नहीं, विस्थापन की त्रासदी झेलने को मजबूर हुआ परिवार
बाइक सवार युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। बताा जा रहा है की वह अपने बाइक में सवार होकर अंबिकापुर की ओर जा रहा था तभी ग्राम परसापानी के पास सामने से पिकअप वाहन ने बाइक सवार को ठोंक दिया। एक्सीडेंट के बाद वहां पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई उन्होंने तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी राजपुर में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि पिछले 3 दिनों के भीतर इसी मार्ग पर यह तीसरा सड़क हादसा है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

Facebook



