Balrampur news: नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, घंटों मशक्कत के बाद राहगीरों ने ली राहत की सांसे

नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, घंटों मशक्कत के बाद राहगीरों ने ली राहत की सांसे National Highway 343 jammed due to truck overturn

Balrampur news: नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, घंटों मशक्कत के बाद राहगीरों ने ली राहत की सांसे

Jam on National Highway 343 opened after 8 hours due to truck overturn

Modified Date: June 3, 2023 / 03:54 pm IST
Published Date: June 3, 2023 3:52 pm IST

बलरामपुर। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में दलधोवा घाट के पास आज एक ट्रक के पलट जाने से मुख्य मार्ग काफी देर तक जाम रहा। सुबह 4:00 बजे यह सड़क हादसा हुआ था और लगभग 8 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

Read More: पर्यावरण संरक्षण के लिए गोयल ग्रुप का सतत प्रयास जारी, स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित किया खास कार्यक्रम 

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची यातायात पुलिस की टीम ने मजदूरों और जेसीबी की मदद से ट्रक में रखे सामान को खाली कराया और वर्तमान समय में एक तरफ से रास्ता को शुरू करा दिया गया है ताकि वाहनों का आवागमन हो सके। अभी फिलहाल एक तरफ से ही वाहनों का आवागमन हो रहा है यातायात पुलिस की टीम ने बताया कि क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया जाएगा उसके बाद यातायात बेहतर हो सकेगी। IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠

लेखक के बारे में