Notice to contractors of CG : छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन में लापरवाही, PHE विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 122 ठेकेदारों को नोटिस जारी

छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन में लापरवाही, PHE विभाग ने की बड़ी कार्रवाई...Notice to contractors of CG: Negligence in Jal Jeevan Mission

Notice to contractors of CG : छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन में लापरवाही, PHE विभाग ने की बड़ी कार्रवाई,  122 ठेकेदारों को नोटिस जारी

Notice to contractors of CG: Image Source-IBC24


Reported By: Arun Soni,
Modified Date: February 2, 2025 / 03:10 pm IST
Published Date: February 2, 2025 1:52 pm IST

बलरामपुर : Notice to contractors of CG जिले में जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण योजना बनाई थी, लेकिन इस योजना के सैकड़ों कार्य अब भी अधूरे पड़े हुए हैं। लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए अब भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस स्थिति में, कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई विभाग की टीम अब एक्शन मोड में आ गई है। विभाग ने 122 ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है और उनसे सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है। अगर इन ठेकेदारों ने जवाब नहीं दिया, तो उनके टेंडर निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Read Also: CG Teacher Suspend News: खुद शिक्षा सचिव पहुंचे स्कूल.. लगाई क्लास, पूछे सवाल.. इधर निलंबित की गई हेडमास्टर और संकुल समन्वयक

जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्यों हुई लापरवाही?

Notice to contractors of CG जल जीवन मिशन के तहत, हर घर में नल कनेक्शन देने की योजना शुरू की गई थी ताकि ग्रामीण इलाकों में शुद्ध पानी की आपूर्ति हो सके। हालांकि, टेंडर जारी होने और पैसे भी जारी होने के बावजूद ठेकेदारों की लापरवाही के कारण यह काम अधूरा पड़ा हुआ है। कई इलाकों में सिर्फ पानी टैंक बनाए गए हैं, जबकि कुछ जगहों पर नल की टोंटी लगा दी गई है, लेकिन पानी की आपूर्ति अब भी नहीं हो रही।

 ⁠

Read More: CM Yogi in Prayagraj Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम योगी ने किया महाकुंभ का हवाई सर्वे.. अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, किया संतों का अभिनंदन

पीएचई विभाग का एक्शन

Notice to contractors of CG कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई विभाग ने अब इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने ठेकेदारों की मीटिंग भी आयोजित की थी, लेकिन उसके बावजूद कोई प्रगति नहीं हुई। अब विभाग ने लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी किया है और कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्देशित किया है।पीएचई विभाग के अधिकारी ने कहा कि अगर ठेकेदारों ने निर्धारित समय में काम पूरा नहीं किया, तो उनके टेंडर प्रक्रिया को निरस्त कर दिया जाएगा और नया टेंडर जारी किया जाएगा ताकि काम को जल्द से जल्द पूरा कराया जा सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।