Balrampur News: जंगल गए थे माता-पिता…घर पिता तो लौट आए लेकिन माँ नहीं, इस तरह मासूम बच्चे ने खोला खौफनाक राज

Balrampur News: मृतक के पुत्र थे थाना में आकर यह रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके माता-पिता हीरालाल और कलावती दोनों जंगल गए हुए थे, लेकिन पिता तो घर वापस आगए लेकिन माँ घर नहीं लौटी।

Balrampur News: जंगल गए थे माता-पिता…घर पिता तो लौट आए लेकिन माँ नहीं, इस तरह मासूम बच्चे ने खोला खौफनाक राज

Balrampur News, image source: ibc24

Modified Date: September 10, 2025 / 04:13 pm IST
Published Date: September 10, 2025 4:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मारकर जंगल में ही कर दिया दफन 
  • कब्र से बाहर निकला था महिला का हाथ 
  • आरोपी अब सलाखों के पीछे

बलरामपुर: Balrampur News, वह शराब के नशे में था और पत्नी के साथ जंगल गया हुआ था। मामूली विवाद पर पत्नी की डंडे से मारकर हत्या कर दिया और फिर जंगल में ही उसकी लाश को दफन कर दिया था। इधर मृतिका की लाश कब्र से भी न्याय की गुहार लगा रही थी। क़ब्र से बाहर निकले उसके हाथ से हत्या के इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मारकर जंगल में ही कर दिया दफन

Balrampur News, मृतक के पुत्र थे थाना में आकर यह रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके माता-पिता हीरालाल और कलावती दोनों जंगल गए हुए थे, लेकिन पिता तो घर वापस आगए लेकिन माँ घर नहीं लौटी। परिवार वालों ने पूछा कि कलावती कहां रह गई तो आरोपी ने उन्हें बता दिया कि वह उससे झगड़ा कर रही थी उसने उसे मार दिया है और जंगल में ही दफन कर दिया है।

कब्र से बाहर निकला था महिला का हाथ

मृतिका के बेटे ने यह बात पुलिस को बताई तो पुलिस भी यह सुनकर दंग रह गई। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला का हाथ कब्र से बाहर निकला था। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया गया और तहसीलदार की मौजूदगी में जब शव का उत्खनन कराया गया तो उसमें कलावती की डेड बॉडी पाई गई।

 ⁠

पुलिस ने मौके पर ही पीएम कराया तो शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह पता चला कि सर में लगे चोट के कारण उसकी मौत हुई है। मामले में पुलिस की टीम तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपी अब सलाखों के पीछे

सात जन्म तक साथ रहने के लिए दोनों ने अग्नि के सात फेरे लिए थे। जीवन भी सब कुछ सही तरीके से चल रहा था, लेकिन शराब की लत ने एक पति को इतना जल्लाद बना दिया कि उसने अपने ही जीवन संगिनी की हत्या कर दी और उसकी लाश को भी दफ़न कर दिया। बहरहाल आरोपी अब सलाखों के पीछे है।

read more; Raipur Crime News: महिला थाना के अंदर युवती ने खुद पर डाला तेल, फिर लगा ली आग, मच गई अफरा-तफरी, सामने आई ये बड़ी वजह

read more: Subsidy to Farmers News: बड़ी खबर.. पशुपालक किसानों को राज्य सरकार देगी 2 करोड़ 25 लाख 85 हजार रुपये की सब्सिडी.. CM ने कैबिनेट की बैठक में किया ऐलान


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com