Parliamentary secretary reprimanded the officers

Balrampur news: संसदीय सचिव ने लगाई अधिकारियों को फटकार, बोले- अब काम रूका तो ठेकेदार की निविदा करेंगे निरस्त

संसदीय सचिव ने लगाई अधिकारियों को फटकार, बोले- अब काम रूका तो ठेकेदार की निविदा करेंगे निरस्त Parliamentary secretary reprimanded the officers

Edited By :   Modified Date:  April 6, 2023 / 01:10 PM IST, Published Date : April 6, 2023/1:09 pm IST

बलरामपुर। जिले में राजपुर से कुसमी सड़क टेंडर होने के 1 साल बाद भी कंप्लीट नहीं होने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को बुलाकर जमकर फटकार लगाई है। संसदीय सचिव ने ठेकेदार को 10 मार्च का समय दिया है और इस दौरान काम रुक गया तो ठेकेदार की निविदा निरस्त करने की बात कही है।

Read more: शर्मसार.. एक्सीडेंट में घायल युवक को भेजा अस्पताल, इधर मृत शवों पर गुजरती रही गाड़ियां, मूकदर्शक बनी देखती रही पुलिस 

स्टेट हाईवे सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत है जनवरी 2022 में इसका टेंडर 28 करोड़ रुपये में हुआ था और काम जून 2023 तक पूर्ण करना था। टेंडर होने के बाद एक साल से अधिक का समय बीत गया है और अभी तक सिर्फ 10 प्रतिशत ही काम हुआ है। पूर्व में भाजपा ने सड़क में कमीशनखोरी का भी आरोप लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। सड़क की हालत नहीं सुधरने और काम की रफ्तार काफी धीमी होने को लेकर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने शंकरगढ रेस्ट हाउस में पीडब्ल्यूडी विभाग के समस्त अधिकारी और ठेकेदार की बैठक लेकर उन्हें जमकर फटकार लगाई है।

Read more: विपक्षी सांसदों ने निकाला ‘तिरंगा मार्च’, छावनी में तब्दील हुआ विजय चौक 

संसदीय सचिव ने ठेकेदार को काम शुरू करने के लिए 10 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है। चिंतामणि महाराज ने कहा कि ठेकेदार के काम की रफ्तार देखकर लगता नहीं की वो काम कर पायेगा। उन्होंने कहा कि अगर 10 मार्च से शुरू हुआ काम बीच में बन्द हुआ तो वो ठेकेदार की निविदा निरस्त कर देंगे और जनता से माफी मांग लेंगे।  IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें