Wadrafnagar News: 1 करोड़ 30 लाख का ड्रग्स पकड़ा! वाड्रफनगर बॉर्डर पर 15 क्विंटल डोडा चूरा जप्त, ट्रक छोड़कर भागा तस्कर
1 करोड़ 30 लाख का ड्रग्स पकड़ा...Wadrafnagar News: Drugs worth 1 crore 30 lakh seized! 15 quintals of doda chura seized at Wadrafnagar
Wadrafnagar News | Image Source | IBC24
- पुलिस ने 15 क्विंटल अवैध डोडा चूरा जप्त किया,
- ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार,
- डोडा चूरा का कीमत कुल 1.30 करोड़ रुपए,
वाड्रफनगर: Wadrafnagar News: बलरामपुर जिले की सीमा से लगे धनवार बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए मूल्य का 15 क्विंटल अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस की नियमित चेकिंग के दौरान की गई जब रांची से राजस्थान की ओर जा रहे एक संदिग्ध ट्रक को रोकने की कोशिश की गई।
Wadrafnagar News: जानकारी के अनुसार ट्रक को जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में डोडा चूरा पाया गया जिसकी अनुमानित कीमत 1.30 करोड़ रुपए आंकी गई है।
Wadrafnagar News: फिलहाल ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है और फरार आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह मादक पदार्थ किस नेटवर्क के माध्यम से राजस्थान भेजा जा रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और इस अवैध तस्करी में संलिप्त गिरोह का पता लगाने के लिए छानबीन तेज कर दी गई है। जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Facebook



