Wadrafnagar News: किसान से रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, इस एवज में मांगे थे पैसे, 13 हजार रुपए के साथ ACB ने रंगे हाथों पकड़ा
Wadrafnagar News: किसान से रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, इस एवज में मांगे थे पैसे, 13 हजार रुपए के साथ ACB ने रंगे हाथों पकड़ा
Wadrafnagar News/Image Source: IBC24
- ACB ने पकड़ा पटवारी मोहन सिंह,
- किसान से रिश्वत लेने का खुलासा,
- मौके से बरामद राशि,
वाड्रफनगर/देवेश दुबे: Wadrafnagar News: छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर में ACB की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पण्डरी गांव में पदस्थ पटवारी मोहन सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी ने किसान से जमीन के बंटवारे के एवज में 13 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
Wadrafnagar News: पीड़ित किसान का आरोप है कि पटवारी रिश्वत दिए बिना लंबे समय से जमीन का बंटवारा नहीं कर रहा था। लगातार परेशान होकर किसान ने ACB से शिकायत की। शिकायत की पुष्टि होने के बाद ACB ने जाल बिछाया और तयशुदा रकम लेते ही पटवारी को धर दबोचा।
Wadrafnagar News: कार्यवाही के दौरान मौके से बरामद राशि को जब्त कर लिया गया है। अधिकारी पटवारी से पूछताछ कर रहे हैं और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Facebook



