Bastar Olympics 2025: बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में सरेंडर किए नक्सलियों ने किया डांस, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Bastar Olympics 2025: बस्तर ओलंपिक 2025 का समापन समारोह आज जगदलपुर में भव्य तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, इस आयोजन में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।

Bastar Olympics 2025: बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में सरेंडर किए नक्सलियों ने किया डांस, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
Modified Date: December 13, 2025 / 08:34 pm IST
Published Date: December 13, 2025 8:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर की नृत्य और छत्तीसगढ़ी गाने पर जमकर डांस
  • आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी भाग लिया
  • ओलंपिक में 700 से अधिक सरेंडर नक्सली हुए शामिल 

जगदलपुर: Bastar Olympics 2025, बस्तर ओलंपिक 2025 का समापन समारोह आज जगदलपुर में भव्य तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, इस आयोजन में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने भी भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। उन्होंने बस्तर की नृत्य और छत्तीसगढ़ी गाने पर जमकर डांस किया, जो एक दिलचस्प और उत्साहजनक दृश्य था। कुल 761 आत्मसमर्पित नक्सली शामिल हुए, जिन्हें नुआ बाट नाम दिया गया है, जिसका अर्थ है नया रास्ता।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अरुण साव एवं मंत्री केदार कश्यप सहित बस्तर संभाग के प्रमुख नेता बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बस्तर में विकास कार्यों और नक्सलवाद के समाप्ति को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि बस्तर के गांव गांव तक विकास की योजनाएं पहुंचेंगी ।

Bastar Olympics 2025 , वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 2030 तक बस्तर संभाग और इसके सातों जिले देश के सबसे विकसित आदिवासी जिले होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर दोहराया कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सली मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि हिंसा से विकास का रास्ता नहीं निकलता शांति से ही विकास का रास्ता निकल सकता है, इसलिए जो नक्सली अभी बचे हुए हैं उन्हें विनम्र आग्रह है कि वह मुख्य धारा में शामिल हों।

 ⁠

ओलंपिक में 700 से अधिक सरेंडर नक्सली हुए शामिल

बस्तर ओलंपिक में सरेंडर नक्सलियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि ओलंपिक में 700 से अधिक सरेंडर नक्सली शामिल हुए हैं। यह अपने आप में बहुत ही अच्छी बात है, उन्होंने कहा कि बस्तर की सांस्कृतिक विरासत अद्भुत है, उन्होंने कहा कि सहकारिता के जरिए आने वाले समय में गांव-गांव तक यूनिट लगाए जाएंगे कुपोषण और अन्य समस्याओं के स्थाई समाधान की तरफ भी सरकार काम कर रही है। बस्तर विकसित जिलों के साथ ही विकसित क्षेत्र के रूप में जाना जाएगा। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के प्रमुख नेताओं ने परेड की सलामी ली और मलखंब एवं खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com