School Closed Notice Today: छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज स्कूलों की छुट्टियां.. भारी बारिश की आशंका के बाद कलेक्टर ने किया ऐलान

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बालाघाट में 2 इंच सीधी में सवा इंच, शिवपुरी, शिवानी में 1 इंच, बैतूल शिवपुरी मंडल में पौने इंच और पचमढ़ी, छिंदवाड़ा व नरसिंहपुर में आधे इंच वर्षा हुई है।

School Closed Notice Today: छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज स्कूलों की छुट्टियां.. भारी बारिश की आशंका के बाद कलेक्टर ने किया ऐलान

School Closed Due to Heavy Rain || Image- IBC24 News File

Modified Date: July 2, 2025 / 08:50 am IST
Published Date: July 2, 2025 8:50 am IST
HIGHLIGHTS
  • जगदलपुर में भारी बारिश पर स्कूलों में अवकाश घोषित।
  • छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मानसून का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय।
  • मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया।

Schools closed in Chhattisgarh after heavy rain alert: जगदलपुर: समूचे छत्तीसगढ़ में मानसून एक्टिव हो चुका है। अलग-अलग जिलों में जमकर बारिश हो रही है। वही कई जिले ऐसे भी है जिसे लेकर मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है।

Read More: Nepal Monsoon: बारिश-बाढ़-भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही.. 30 से ज्यादा लोगों की मौत, 150 से अधिक लोग घायल 

बात करें जगदलपुर की तो यहाँ के लिए छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की आशंका जाहिर की है। इस अलर्ट के मद्देनजर जिले के कलेक्टर एस. हरीश ने जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी है।

 ⁠

एमपी में बना ‘स्ट्रॉन्ग सिस्टम’

Schools closed in Chhattisgarh after heavy rain alert: मध्यप्रदेश में मानसून की झमाझम बारिश से पूरा प्रदेश तरबतर है। लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिले हुए है तो दूसरी तरफ आम लोगों के लिए यह आफत की बारिश साबित हो रही है। इस बीच प्रदेश भर में अति वर्षा को लेकर राज्य के मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है लिहाजा आने वाले घंटो में पूरे प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। बात राजधानी भोपाल की करें तो यहां सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। इसी तरह पिछले 24 घंटे में भोपाल समेत 25 जिलों में तेज बारिश हुई है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

जानें किन जिलों में कितनी बारिश

Schools closed in Chhattisgarh after heavy rain alert: मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बालाघाट में 2 इंच सीधी में सवा इंच, शिवपुरी, शिवानी में 1 इंच, बैतूल शिवपुरी मंडल में पौने इंच और पचमढ़ी, छिंदवाड़ा व नरसिंहपुर में आधे इंच वर्षा हुई है।

Read Also: Truck Drivers Strike News: पूरे प्रदेश में नहीं चलेंगी ट्रकें!.. रुक जाएगा हर जरूरी काम!.. ई-चालान के खिलाफ सड़कों पर उतरे ड्राइवर

मौसम विभाग ने मानसूनी ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव होने से तेज बारिश की संभावना जाहिर की है। आईएमडी ने नीमच, मंदसौर, विदिशा, रायसेन, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है जबकि अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर चेतावनी दी गई है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown