Jagdalpur News: मणिपुर हिंसा से बच्चों की पढ़ाई और खेलकूद हुई प्रभावित, मणिपुर से बस्तर पहुंचे इस कोच ने गृह मंत्री अमित शाह से कही ये बात
Jagdalpur News: मणिपुर हिंसा से बच्चों की पढ़ाई और खेलकूद हुई प्रभावित, मणिपुर से बस्तर पहुंचे इस कोच ने गृह मंत्री अमित शाह से कही ये बात
Jagdalpur News:
जगदलपुर। Jagdalpur News: मणिपुर में लंबे समय से जाति संघर्ष चल रहा है और इस शांति के बीच भी यहां खेलकूद गतिविधियां कम नहीं है। हालांकि मणिपुर का बड़ा हिस्सा इससे प्रभावित हुआ है। मणिपुर से बस्तर शालाएं तलवारबाजी/फेंसिंग प्रतिस्पर्धा में शामिल होने आए खिलाड़ियों से बातचीत में मालूम पड़ा कि हिल एरिया के बड़ी संख्या में खिलाड़ी अब खेल कूद गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं उनकी पढ़ाई और खेलकूद में रुचि प्रभावित हुई है। मणिपुर से आए कोच ने कहा कि वह राज्य के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चाहते हैं कि मणिपुर में शांति हो बिना शांति के कुछ भी नहीं हो सकता ना पढ़ाई, ना खेलकूद।
Jagdalpur News: नई पीढ़ी को डेवलपमेंट के लिए संघर्ष से मुक्ति चाहिए उन्होंने कहा कि मणिपुर में शरणार्थी समस्या भी एक बड़ी वजह रही है जिससे संघर्ष बढ़ रहा है। बावजूद इसके वहां के युवा खेलकूद और पढ़ाई में रुचि लेने की कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से वे बस्तर आए। बस्तर में और मणिपुर में कोई फर्क नहीं है। ऐसा लगा कि वे मणिपुर से निकलकर फिर मणिपुर आ गए हैं एक ट्राइबल एरिया दूसरे ट्राइबल एरिया से इतनी समानता रखता है बस्तर मणिपुर जैसा ही है।

Facebook



