Dussehra Special Train: दशहरे पर रेलवे की सौगात, दंतेवाड़ा-जगदलपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, वेटिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारा
Dussehra Special Train: दशहरे पर रेलवे की सौगात, दंतेवाड़ा-जगदलपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, वेटिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारा
Train Delay Today | Source : File Photo
जगदलपुर। Dussehra Special Train: छत्तीसगढ़ में 75 दिनों तक चलने वाला विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। इस बीच बुधवार को जगदलपुर में बस्तर दशहरा को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस पर्व को दुनिया का सबसे लंबा त्योहार माना जाता है। वहीं इस बीच रेल मंडल ने ऐलान किया है कि, बस्तर दशहरा पर स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा।
दरअसल, वाल्टेयर रेल मंडल ने दशहरे के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दंतेवाड़ा से जगदलपुर के बीच जनदर्शन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस स्पेशल ट्रेन के चलने से दशहरे में शामिल होने वाले यात्रियों को काफी मदद मिलेगी। यह ट्रेन बस्तर के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात होगी।
Dussehra Special Train: बताया गया कि, यह ट्रेन 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। बता दें कि, इस समय बस्तर दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। यह परंपरा 800 सालों से चली आ रही है। इस अवसर पर श्रद्धालु लकड़ी के विशाल रथ को खींचते हैं। इस खास पर्व को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। ऐसे में रेल मंडल द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाए जाने से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



