Palm Oil Cultivation: इस ऑयल की खेती से किसानों के बदलेंगे दिन, 300 हेक्टेयर में लगाए जा रहे पौधे, होगी लाखों रुपए की आय
Palm Oil Cultivation: इस ऑयल की खेती से किसानों के बदलेंगे दिन, 300 हेक्टेयर में लगाए जा रहे पौधे, होगी लाखों रुपए की आय
Palm Oil Cultivation
जगदलपुर।Palm Oil Cultivation: बस्तर की धरती और यहां के जलवायु खेती किसानी के साथ ही काजू, कॉफी, काली मिर्ची के अलावा अन्य फसलों के लिए भी अनुकूल मानी जाती है। इसी कड़ी में बस्तर में खेती को बढ़ावा देने के लिए पाम ऑयल का पौधा भी लगाया जा रहा है। बस्तर जिले में अब तक 300 हेक्टेयर में पाम ऑयल लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया है। इनमें 5 ब्लॉक बकावंड, लोहंडीगुड़ा, बास्तानार, तोकापाल व दरभा शामिल हैं, जिन्होंने अपने टिकरा और मरहान में पाम ऑयल लगाया है।
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि, पिछले साल 300 हेक्टेयर में पाम ऑयल लगाने और इस साल 600 हेक्टेयर में लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 400 हेक्टेयर का लक्ष्य पूरा किया गया है, और जल्द 600 हेक्टेयर को पूरा किया जायेग। इसका उद्देश्य यही है कि बस्तर के किसानों को शसक्त बनाना है।
Palm Oil Cultivation: बता दें कि यह फसल 4-5 सालों में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद अच्छे दामों में बेचकर किसान इससे फायदा ले सकते हैं। छोटे छोटे उद्योग के लोग खुद ही किसानों तक पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ शासन ने भी 2 बड़े कंपनियों के साथ MOU किया है,जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



