Rath Yatra Special Train/ Image Credit: Meta AI
जगदलपुर। Rath Yatra Special Train: हर साल की तरह इस साल भी ओडिशा के पुरी में बड़े ही धूम-धाम से विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस साल पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून 2025 को है। भगवान जगन्नाथ का मंदिर हिंदुओं के चार धाम में से एक है। जहां हर साल लाखोंं की संख्या में लोग पहुंचते हैं। जगन्नाथ रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ यानी श्रीकृष्ण, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को सुंदर वस्त्रों में सुसज्जित करके रथ यात्रा निकाली जाती है। ऐसे में रेलवे द्वारा 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसी के साथ ही बस्तर के लिए भी जगन्नाथ पुरी की यात्रा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
दरअसल, 27 जून को होने वाली रथ यात्रा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। जिससे की श्रध्दालु इसा यात्रा में शामिल होकर इसके साक्षी बन सके। ऐसे में बस्तर के लिए भी जगन्नाथ पुरी की यात्रा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 26 जून और 4 जुलाई को बस्तर से पुरी के लिए रवाना होगी, और 28 जून और 6 जुलाई को पुरी से बस्तर के लिए चलेगी।
Rath Yatra Special Train: यह ट्रेन भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात है। हर साल सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बस्तर से जगन्नाथ पुरी की यात्रा पर आते हैं। वहीं वाल्टेयर रेल मंडल द्वारा चलाई गई यह स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सुविधा होगी और उन्हें अपनी यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाने में मदद करेगी।