Bastar news: एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी..! चावलों की हेराफेरी करने के बावजूद ऐसी मांग कर रहे राशन दुकान संचालक
एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी..! चावलों की हेराफेरी करने के बावजूद ऐसी मांग कर रहे राशन दुकान संचालक Ration shop operators are making such demands despite rigging rice
Ration shop operators demanding zero shortage
Ration shop operators are making such demands despite rigging rice: बस्तर। जिले के सरकारी राशन दुकानों में चावल की हेराफेरी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में खाद्य विभाग के द्वारा 412 राशन दुकानों में 37 हजार क्विंटल चावल कम पाया गया था। विभाग ने चावल की रिकवरी के लिए राशन दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया था, विभाग ने 31 मार्च तक की डेडलाइन राशन दुकान संचालकों को दी है।
Read more: आजादी के 75 साल बाद भी अंधेरे के साए में जीने को मजबूर है ये गांव.. जनप्रतिनिधियों से लगा रहे गुहार
दूसरी तरफ राशन दुकान संचालकों ने शॉर्टेज को शून्य करने की मांग की है। इसको लेकर कलेक्टर और खाद्य नियंत्रक को सरकारी राशन दुकानदारों ने ज्ञापन भी सौंपा। इस पूरे मामले में नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने राशन दुकान संचालकों का साथ दिया है। उन्होंने इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए कलेक्टर और खाद विभाग के अधिकारियों से चर्चा की है।
Read more: जल्द शुरू होगी सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की प्रक्रिया, इतने कर्मचारी ले सकेंगे भाग
Ration shop operators are making such demands despite rigging rice: विधायक ने कहा पीडीएस दुकानों के संचालकों की कोई शिकायत ग्रामीणों द्वारा नहीं की गई। बावजूद विभाग के द्वारा एकतरफा कार्यवाही की जा रही है, उन्होंने कहा टेबलेट और रजिस्टर में राशन का लेखा-जोखा भी सही है फिर भी विभाग ने रिकवरी निकाली है विधायक ने इस मामले में पुनः जांच की मांग की है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

Facebook



