Bastar News: पैसों का लालच देकर महिलाओं से करवाया जा रहा ऐसा काम, खुलासा होने पर पुलिस भी रह गई दंग

Such work is being done by the women of Bastar by luring money पैसों का लालच देकर महिलाओं से करवाया जा रहा ऐसा काम, खुलासा होने पर पुलिस भी रह गई दंग

Bastar News: पैसों का लालच देकर महिलाओं से करवाया जा रहा ऐसा काम, खुलासा होने पर पुलिस भी रह गई दंग

Such work is being done by the women of Bastar by luring money

Modified Date: March 1, 2023 / 01:22 pm IST
Published Date: March 1, 2023 1:21 pm IST

बस्तर। बस्तर में गांजा तस्कर महिलाओं का उपयोग तस्करी को अंजाम देने में कर रहे हैं। बीते कुछ महीने में बस्तर पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ताजा मामला नगरनार थाना क्षेत्र का है। यहां यात्री बस में गांजा तस्करी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था।

read more: Janjgir-champa news: पहली बार पार्षद का दिखा ऐसा रूद्रावतार, इस समस्या से त्रस्त होकर किया प्रदर्शन

इस मामले में धनपूंजी चेकपोस्ट से पुलिस ने 18 वर्षीय उर्मिला हंतल को गिरफ्तार किया पकड़ी गई युवती के पास से पुलिस ने 10 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए आंकी गई है। मामले में जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने खुलासा किया गांजा तस्कर पैसों का लालच देकर महिलाओं से गांजा तस्करी करवाने में लगे हुए हैं। युवती ने पूछताछ में बताया है कि मुख्य आरोपी द्वारा उसे ₹8000 का लालच देकर गांजे का पार्सल लाने को कहा गया था। मामले में पुलिस ने जांच कर मुख्य आरोपी को पकड़ने की बात कही है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में