बेमेतरा हादसे में 8 लोग लापता, सीएम ने कहा मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा देगी सरकार

8 people missing in Bemetara accident: सरकार की तरफ से मृतक और घायल परिवार की सहायता की जा रही है । मृतक परिवार को 5 लाख और घायलों को 50 हजार की घोषणा की है। कंपनी वालों को भी सहयोग करने को कहेंगे।

बेमेतरा हादसे में 8 लोग लापता, सीएम ने कहा मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा देगी सरकार
Modified Date: May 26, 2024 / 11:57 pm IST
Published Date: May 26, 2024 11:57 pm IST

8 people missing in Bemetara accident: बेमेतरा। CM विष्णु देव साय ने बेमेतरा हादसे से को लेकर कहा है कि घटना बहुत ही दुखद है एक की मौत और 8 लोग लापता हैं। लापता लोगों का पता लगाया जा रहा है। सरकार की तरफ से मृतक और घायल परिवार की सहायता की जा रही है । मृतक परिवार को 5 लाख और घायलों को 50 हजार की घोषणा की है। कंपनी वालों को भी सहयोग करने को कहेंगे।

बता दें कि 25 मई को सुबह 8:00 बजे के करीब स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड प्लांट में ब्लास्ट हुआ था। इस मामले में अभी भी प्रशासन ने मौतों के आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि अभी 8 लोगों के लापता होने की खबर है। मलबे में ह्यूमन बाडी की टुकड़े मिले हैं परंतु रेस्क्यू पूरा होने के बाद सारे खुलासे करेंगे।

इस मामले में रणबीर शर्मा कलेक्टर ने बताया कि कल से ही राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया था। वहीं कलेक्टर ने बताया कि कल सुबह 10:00 बजे पहुंचने के बाद और एसडीआरएफ की टीम, एनडीआरएफ की टीम भी करीब 11:30 बजे के बाद पहुंच गया था। फायर ब्रिगेड टीम और जिला मेडिकल के टीम भी आ गया था, घायलों को एम्स में भेजा गया था। जिसमें एक की मृत्यु हो गई थी, बाकी जितने लोग अस्पताल में हैं। उसमें से पांच लोग डिस्चार्ज हो गए हैं और दो लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। जिला प्रशासन समुचित उनको सुविधा उपलब्ध करवा रहा है किसी तरह की कोई वहां पर समस्या नहीं है।

 ⁠

8 people missing in Bemetara accident: वहीं ब्लास्ट साइट में जहां पर यह ब्लास्ट हुआ था, वहां पर जो मलबा इकट्ठा हो गया है, उसको हटाने का काम कल से शुरू हो गया था, लेकिन रात होने की वजह से उसको रोकना पड़ा। आज सुबह से रेस्क्यू शुरू हो गया है और अभी अगले कुछ घंटे में रेस्क्यू कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद ही कुछ पता चलेगा। एक जो यहां पर एप्प्रिहेंशन था कि बहुत सारा एक्स्पोज़र यहां पर रखा हुआ था। उसको लेकर हमने भारतीय सेना के अधिकारी को यहां पर बुलाया था तो उनकी एक टीम यहां आई है। वह रिपोर्ट करेंगे कि किस तरह से इस बचाव कार्य में और क्या उपाय किए जा सकते हैं और हर संभव कार्य को प्रगति मिल सके।

रणबीर शर्मा ने कहा कि मलबे में कुछ बॉडी के पार्ट्स मिले हैं अभी किसी प्रकार पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि कितने लोगों की मौत हो गई है। वहीं 8 लोगों की लापता की पुष्टि किया गया है। मलबे में ह्यूमन बाडी की टुकड़े मिले हैं परंतु रेस्क्यू के बाद सारे खुलासे करेंगे।

साथ ही उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मैजिस्ट्रेड जांच की बात कही, तो वहीं कलेक्टर ने कहा की रेस्क्यू खत्म होने के बाद ही होगा । साथ ही क्षेत्रीय विधायक दिपेश साहू और पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा आज मौके पर जायजा लिया। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी समिति का गठन किया है जो मौके पर पहुंचे हैं।

read more: Delhi Girl Sexy Video: दिल्ली की देसी गर्ल ने शेयर किया सेक्सी वीडियो, देखकर दंग हो रहे दीवाने

read more:  Surajpur Accident: स्विमिंग पूल में डूबने से मासूम की मौत। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com