CG : BJP अध्यक्ष अरूण साव को पुलिस ने किया रिहा, साजा में फिर बैठे धरने पर, बिरनपुर जाने की कोशिश
इससे पहले वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे लेकिन इससे पहले वे अरेस्ट हो गए थे।
BJP Head Arun sao arrasted in bemetara biranpur : बेमेतरा के बिरनपुर में हिंसक घटना और एक युवक की हत्या के बाद मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वही घंटे भर तक हिरासत में रखे जाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया हैं। अरूण साव बावजूद इसके बिरनपुर की तरफ जा रहे हैं। बताया जा रहा हैं की वह विरोध स्वरुप साजा में धरने पर बैठ गए हैं।
‘2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती…’ यहां से शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
शादी के लिए किराये पर लिया था होटल, दूल्हे की जाति पता चलते ही मालिक ने किया बुकिंग कैंसिल
BJP Head Arun sao arrasted in bemetara biranpur : बता दें की इससे पहले वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे लेकिन इससे पहले वे अरेस्ट हो गए थे। वे लगातार 5 घंटे से ज्यादा देर तक प्रदर्शन करते रहे जिसके बाद उन्हें कस्टडी में ले लिया गया था।

Facebook



