Driver died due to overturning of tractor

Bemetara news: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, रेत और ट्राली के बीच दबने से युवक की मौत

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, रेत और ट्राली के बीच दबने से युवक की मौत Driver died due to overturning of tractor

Edited By :   Modified Date:  April 17, 2023 / 02:51 PM IST, Published Date : April 17, 2023/2:34 pm IST

Driver died due to overturning of tractor: बेमेतरा। बेमेतरा ज़िले के देवकर इलाके में देवकर-जालबान्धा मार्ग पर ग्राम डंगनिया से अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर नगर पंचायत कार्यालय के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गयी। वाहन में सवार बलराम नामक युवक की ट्रेक्टर ट्राली में और रेत में दबने से मौत हो गयी।

READ MORE: परीक्षा के दौरान गर्भवती महिला को उठी प्रसव पीड़ा, आनन-फानन में लिया ये फैसला 

देवकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी साजा भेजवाया गया। बता दें कि बेरला एसडीएम के निर्देश पर नदी से आने व जाने के मार्ग को अवरुद्ध कर जेसीबी से खुदाई कर दिया गया था, वही अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं द्वारा नदी के अलग-अलग रास्ताओं से रात्रि में अवैध परिवहन निरन्तर जारी है। जिसका खामियाजा बीते रात एक की मौत हुई है।

READ MORE: एक्शन मोड पर ट्रैफिक पुलिस, ऐसी गलती पड़ेगी भारी, होगी चालानी कार्रवाई 

देवकर चौकी पुलिस इस सम्बंध में विवेचना कर जांच में जुटी है। क्या अब अवैध खनन व परिवहन के साथ ही गांव में हजारों ट्रक रेत स्टॉक करके रखे हैं। उन पर खनिज विभाग के साथ स्थानीय प्रशासन की क्या भूमिका होंगी, समझ से परे है । IBC24 से मोहन पटेल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers